LIC Bupmer Plan: हर इंसान की ख्वाहिश Retirement के बाद बेहतर भविष्य की रहती है, अगर आप भी इसी चिंता में हैं तो LIC की Saral Pension Yojana आपके काम आ सकती है.
LIC Saral Pension Yojana में निवेश कर आप कम समय में भी पेंशन का लाभ उठा पाएंगे, इसके लिए आपको 60 साल की उम्र तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके तहत 40 साल की उम्र से भी Pension मिलना शुरू हो जाता है।
सिर्फ एक बार ही भरना होगा प्रीमियम:
इतना ही नहीं Life Insurance Corporation की इस योजना में आपको पॉलिसी लेते समय सिर्फ एक बार ही Premium भरना होता है,
एन्यूटी के लिए दो ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करना पड़ता है, इसके बाद आपको Pension मिलती रहती है,
Policy Holder की मौत हो जाने पर Nominee को पूरी राशि लौटा दी जाती हैं.
क्या है सरल पेंशन योजना:
सरल पेंशन योजना Standard Immediate Annuity Plan है, इसमें Policy लेते ही पेंशन का फायदा मिलना शुरू हो जाता है,
पॉलिसी को लेते वक्त जितनी रकम से शुरुआत होती है, उतनी रकम जीवनभर मिलती रहती हैं।
इस प्लान को लेने के तरीके:
इसमें दो तरह के प्लान होते है, पहली ‘Single Life Policy’ यह पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगा,
Policy Holder के रहते हुए यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी और पेंशन होल्डर की मृत्यु होने पर Base Premium की रकम Nominee को वापस कर दी जाएगी।
दूसरे प्लान है ‘Joint Life Policy’ इस स्कीम में दोनों जीवनसाथी को Pension का लाभ मिलता है, जब तक Primary Pension Holder जिंदा है तो उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी, उनकी मौत के बाद Base Premium की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाती है।
पात्रता की शर्तें:
यदि आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसके लिए Minimum Age 40 साल होना जरूरी है और अधिकतम उम्र 80 साल तक हो सकती है।
यह जिंदगीभर का Policy Plan है और इसके शुरू होने के बाद पेंशनधारक को जिंदगीभर पेंशन मिलती हैं।
इतना ही पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद इसे Surrender भी किया जा सकता हैं।
कितना निवेश करना होगा:
LIC के Saral Pension Yojana में आपका कम से कम 1,000 रुपये पेंशन लेना जरूरी होता है, यानी 3 महीने के 3,000 रुपये 6 महीने के लिए 6,000 रुपये और 12 महीने के लिए 12,000 रुपये।
यहां अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है, LIC Calculator के हिसाब से 42 साल का व्यक्ति यदि 20 लाख की एन्यूटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये Pension मिलती है।