HomeInsuranceLIC jeevan lakshya policy: LIC की...

LIC jeevan lakshya policy: LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ 125 रुपए जमा करने पर मिलते हैं 27 लाख, जाने डीटेल्स

SHARE

LIC jeevan lakshya policy: जब बात इंश्योरेंस की करते हैं तो पहला नाम Life Insurance Corporation (LIC) का आता है।

आज एलआईसी की एक ऐसी Policy के बारे में जानते हैं जो आपके जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करती है, एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है LIC Jeevan Lakshya और इसका Table Number 933 है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह एक Non Liquid प्लान है जो प्रोटेक्शन के साथ साथ सेविंग्स का भी फायदा देता है, इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि,

अगर Policy Term के दौरान Policy Holder की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को हर साल एक निश्चित राशि LIC की तरफ से दी जाती है और पॉलिसी के मैच्योर होने पर मैच्योरिटी का भी लाभ मिलता है।

मैच्योरिटी बेनिफिट:

अगर हम मैच्योरिटी बेनिफिट की बात करें तो पॉलिसी होल्डर के जिंदा रहने पर Sum Assured के साथ-साथ Simple Reversionary Bonus का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा Additional Bonus का भी लाभ मिलता है, पॉलिसी के 2 साल पूरे होने पर Loan का भी लाभ मिलता है।

इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम जमा करने पर 80C के तहत Deduction का लाभ मिलता है, मैच्योरिटी अमाउंट के Section 10D के तहत Tax Free होता है।

रोजाना 127 रुपए बचाकर मिलेंगे 27 लाख:

इस पॉलिसी में रोज 125 रुपए जमा करने पर 27 लाख रुपए मिलते है और इसकी खास बात ये है कि यह प्लान 25 वर्ष के लिए है, लेकिन आपको Premium केवल 22 साल तक ही भरना है।

इस स्कीम के लिए Policy Term 13 से 25 सालों का है, Minimum Sum Assured 1 लाख हो सकता है।

अगर कोई 10 लाख का Sum Assured 30 साल की उम्र में लेता है तो उसके लिए हर महीने आपको 3800 रुपए के करीब जमा करने पड़ेंगे साथ ही इस लिहाज से रोज आपको 125 रुपए बचाने होंगे।

हर महीने 3800 रुपए जमा करने पर आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपए मिलेंगे, वही इस पॉलिसी को लेने की आपको,

Aadhar Card, Income Proof Certificate, Identity Proof, Adress Proof, Date of Birth Certificate और Passport Size Photo जैसे डॉक्युमेंट देने होंगे।

किस तरह मिलता है डेथ बेनिफिट का लाभ:

पॉलिसी के बीच में Policy Holder की मृत्यु हो जाने पर परिवार को कोई Premium नहीं देना होगा।

वहीं बेटी को Policy के बचे सालों के दौरान हर साल Sum Assured का 10 फीसदी मिलेगा, इस स्कीम के लिए Policy Term 13-25 सालों का है।

आप प्रीमियम को महीनवारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं।

अगर Eligiblity की बात करें तो इसके लिए Minimum Entry Age 18 साल और Maximum Entry Age 50 साल है और मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 65 वर्ष है।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.