LIC Kanyadan Policy 2023: LIC के द्वारा बेटियों की शादी और शिक्षा में निवेश करने के लिए LIC Kanyadan Policy Scheme की गई है. इस योजना के द्वारा आप अपनी बेटी की शादी करने के लिए पैसे निवेश ( Investment ) कर सकता है.
LIC Kanyadan Policy कुल 25 साल के लिए है, जिसमें लोगों को हर रोज 121 रुपए की बचत कर ₹100 का Premium 36 महीने तक जमा करने होगें.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आप लोगों को यह Premium राशि केवल 22 वर्ष की आयु तक ही जमा करना होगा. LIC Kanyadan Policy Scheme के 25 वर्ष पूरे होते हि आपको 270,00,00 रुपये की राशि दी जाएगी.
LIC Kanyadan Policy 2023
LIC Kanyadan Policy 2023 में 13 से 25 साल के लिए दिया जा सकता है. इस Policy के द्वारा आपको चुने हुए Plan के पहले 3 साल के लिए Premium का भुगतान करना होगा.
जैसा कि अगर आपने 25 साल के लिए बीमा योजना लिया है तो आपको उसका Premium 22 साल तक भरना होगा. LIC Kanyadan Policy के द्वारा कोई भी व्यक्ति कम से कम ₹100000 तक का बीमा ले सकता है.
इस Article में हम आपको LIC Kanyadan Policy Scheme से जूरी सभी जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंड आदि बताएंगे.
तो, अगर आप भी LIC Kanyadan Policy 2023 के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस Article को पूरा जरूर पढ़ें.
Short Details of the LIC Kanyadan Policy 2023
Article Name | LIC Kanyadan Policy |
Was Initiated | By Life Insurance Corporation |
Beneficiary | Citizens of The Country |
Registration Process | Online |
Purpose | Policy for Educational and Educational of Daughters |
Grade | Central Government Schemes |
Year | 2023 |
LIC Kanyadan Policy 2023 का उद्देश्य
बेटी की शादी करना हर माता – पिता के लिए बहुत मुश्किल काम हो जाता है और जब माता-पिता मध्यम वर्गीय परिवार के हो तो यह मुश्किल और भी बढ़ जाती है.
इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Life Insurance Corporation of India Company ने बेटी की शादी में निवेश करने के लिए
LIC Kanyadan Policy Scheme की शुरुआत की है. LIC Kanyadan Policy के द्वारा बेटी के जन्म के बाद ही उसके माता-पिता उसके उज्जवल भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे कर सकते हैं.
LIC Kanyadan Policy 2023 के द्वारा पिता अपनी बेटी की भविष्य की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेगा और बेटी के सपनों को पूरा करने में पैसा की समस्या नहीं होगी
साथ ही बेटी के विवाह में माता-पिता को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
LIC Kanyadan Policy Scheme अतिरिक्त विवरण
- Exclusions: यदि आप Policy शुरू होने के 12 महीने के भीतर यानी की 1 वर्ष के भीतर किसीी कारण बस आत्महत्या कर लेते है, तो ऐसी परिस्थितिि में LIC Kanyadan Policy का लाभ नहीं मिलेगा.
- Free look Period: Policy शुरू होने के बाद 15 दिनों की Free Look समय दीया जाता है. इस समय के अंदर, अगर Policy धारक Policy के किसी भी नियम और शर्तों से खुश नहीं है, तो वह LIC Kanyadan Policy से आसानी से बाहर निकल सकता है.
- Grace period: सालाना और त्रैमासिक भुगतान के मामले में, LIC Kanyadan Policy 2023 के तहत 30 दिनों की एक अनुग्रह अवधि दी जाती है. इस अवधि के दौरान Policy आने वाले व्यक्ति से कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाता है.
- मासिक भुगतान के मामले में यह Grace Period 15 दिन का होता है. यदि Policy लेनेे वाला व्यक्ति Grace Period समाप्त होने की तिथि से पहले अपने Premium का भुगतान नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति में उसकी Policy समाप्त हो जाती है.
- Surrender Value: LIC Kanyadan Policy 2023 के द्वारा Policy आने वाले व्यक्ति को 3 साल तक Premium का भुगतान करने के बाद Policy Surrender करने की इजाजत है.
आयु और आयकर संबंधी लाभ
LIC Kanyadan Policy का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 30 साल और बेटी की न्यूनतम उम्र 1 साल होनी चाहिए.
यह Policy आपको 25 साल के लिए मिलती है जिसके तहत आपको सिर्फ 22 साल तक ही Premium भरना होता है. LIC Kanyadan Policy का लाभ लेने के लिए यह जरूरी नहीं है
कि आप अपनी बेटी के 1 साल की होने पर ही इस Policy को शुरू करें, आप Policy को कभी भी ले सकते हैं। LIC Kanyadan Policy की अवधि आपकी बेटी की आयु के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
LIC Kanyadan Policy के द्वारा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत Premium पर छूट मिलती है और इस छूट का लाभ ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक उठाया जा सकता है.
इसके अलावा Section 10 (10D) के तहत Maturity या Death Claim की रकम ( Amount ) पर भी छूट दी जाती है, अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको LIC Kanyadan Policy के Official Website पर आवेदन करना होगा.
Premium भुगतान का समय
LIC Kanyadan Policy Scheme के द्वारा आप अपनी सुविधा के अनुसार Premium जमा कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो रोजाना का Premium भी भर सकते है.
इसके बजाय आप 6 महीने या 4 महीने या 1 महीने के अंतराल पर भी Premium भर सकते हैं.
LIC Kanyadan Policy 2023 मुख्य तथ्य
- LIC Kanyadan Policy Scheme के द्वारा आप अपनी बेटी के भविष्य को आर्थिक तोड़ से आत्मनिर्भर बना सकेंगें.
- LIC Kanyadan Policy परिपक्वता तिथि से पहले 3 वर्ष तक के लिए जीवन जोखिम कवर प्रदान करेगी.
- LIC Kanyadan Policy के तहत Policy की Maturity के समय बीमित व्यक्ति को एकमुश्त राशि दी जाएगी.
- LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत पिता की मौत होने पर कोई Premium नहीं देना पड़ेगा .
- अगर लाभार्थी की मौत किसी भी प्रकार के दुर्घटना के कारण हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- अगर लाभार्थी की मौत किसी प्राकृतिक कारणवश होती है तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.
- परिपक्वता की तिथि तक प्रति वर्ष 50,000 रुपये का Premium का भुगतान किया जाएगा.
- भारत के बाहर रह रहे भारतीय नागरिक भी LIC Kanyadan Policy Scheme का लाभ ले सकते हैं.
LIC Kanyadan Policy 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- LIC Kanyadan Policy Scheme के द्वारा Policy धारक की मौत होने पर उसके परिवार को 5 लाख रुपये सहायता के रूप में दिए जाएंगे.
- LIC Kanyadan Policy Scheme के द्वारा दिया जाने वाला मृत्यु लाभ सालाना Installments में दिया जाएगा जो पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की मौत होने के बाद परिवार की आर्थिक सहायता और जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा.
- LIC Kanyadan Policy Scheme पर हर साल इस योजना के द्वारा घोषित Bonus का लाभ भी मिलेगा. अगर Policy लेने वाले व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- यदि कोई नागरिक हर रोज 75 रुपये जमा करता है, तो उसे LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत 25 वर्ष बाद बेटी की शादी के समय सहायता के तौर पर 14 लाख रुपये प्राप्त होंगे.
- LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत अगर कोई नागरिक रोजाना 251 रुपये जमा करता है तो उसे मासिक Premium भुगतान के 25 साल बाद 51 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- अगर LIC Kanyadan Policy Scheme लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु 25 वर्ष की अवधि के भीतर हो जाती है, तो उसके परिवार को मिलने वाली बीमा राशि ( Amount ) का 10 प्रतिशत मौत के बाद प्रत्येक वर्ष परिपक्वता की तिथि तक दिया जाएगा.
- LIC Kanyadan Policy Scheme के जरिए यह निवेश योजना लगभग 25 साल के लिए है, और Policy में निवेश करने की उम्र सिर्फ 22 साल होनी चाहिए.
- LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत लोगों को हर रोज 121 रुपए यानी करीब 3600 रुपए प्रति माह जमा करने होंगे.
- LIC Kanyadan Policy Scheme लेने वाले व्यक्ति की बीच में ही मौत हो जाने पर परिवार को कोई Premium नहीं देना होगा.
- LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत बेटियों को Policy के शेष वर्षों में हर साल एक लाख रुपये का लाभ दिया जाएगा.
- Policy की Maturity पूरी होने पर 25 साल बाद 27000 रुपये मिलेंगे.
LIC Kanyadan Policy 2023 आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
- आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.
- Policy की अवधि 13 से 25 साल
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- Address proof
- Passport Size Photo
- विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित प्रपत्र (Form)
- प्रथम प्रीमियम का भुगतान करने के लिए चेक या नकद (Cash)
- जन्म प्रमाण पत्र
How to Apply LIC Kanyadan Policy 2023?
आप सभी अभिभावक जो Life Insurance Corporation of India Kanyadan Scheme 2023 के तहत अपनी बेटियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन Step को Follow करना होगा, जो इस प्रकार हैं –
- LIC Kanyadan Policy 2023 में, अपनी बेटियों के लिए आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने निकटतम Life Insurance Corporation Office में जाना होगा,
- यहां आने के बाद आपको LIC Kanyadan Policy 2023 – Application Form लेना होगा,
- उसके बाद आपको इस आवेदन पत्र को ध्यान से भरना है,
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्व-सत्यापित और आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा.
- अंत में आपको अपने सभी दस्तावेज और आवेदन Form संबंधित Office में जमा कर उसकी रसीद लेनी होगी.
बताया गया सभी Step को Follow करने के बाद आप सभी अपनी बेटियों के लिए इस LIC Kanyadan Policy 2023 में आवेदन कर सकते हैं.
LIC Kanyadan Policy 2023 : Important Link
Official Website | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |