HomeIndiaLIC Plan For Children’s: बच्चो के...

LIC Plan For Children’s: बच्चो के लिए LIC का बेहतरीन प्लान, जाने पूरी जानकारी

SHARE

LIC Plan For Children’s : आज हम आप सभी को LIC Plan For Children’s के बारे में बताएंगे. जिसमे, हम आपको LIC Life Insurance Tarun Policy,

इसकी विशेषताएं, लाभ, LIC New Children Money Back, से जुड़ी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए, आपको इस Article को पूरा तक पढ़ना होगा.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

LIC Plan For Children’s : के बारे में

आप भी अगर अपने बच्चो के भविष्य के लिए परेशान रहते है, तो LIC की ओर से बच्चो के भविष्य सुरक्षित करने के लिए कई सरे बेहतरीन Plan लेकर आते है. आज हम आप कुछ सबसे बेहतरीन Plan के बारे में बताएंगे.

बचत निवेश के लिए, LIC सबसे सुरक्षित विकल्पों है. इसमें लोग अधिक निवेश करते हैं. इसमें निवेश करने पर पैसे खोने का खतरा सबसे कम होता है.

और Return भी शानदार मिलता है,. LIC में बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए कई निवेश की योजनाएं हैं. पर जानकारि ना होने के कारण कई सारे लोग इससे वंचित रह जाते है.

आज आप सभी को निवेशन के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें कम निवेश से, आपको सबसे बेहतर Return मिलता है.

जिसकी मदद से बच्चों को उच्च शिक्षा में सहायता मिलेगी. ऐसे बच्चों के लिए बहुत सी पॉलिसी बाजार में मिल जाएंगे.

पर LIC की LIC Jeevan Tarun Policy और Money Back Policy सबसे बेहतर प्लान है. इन Policy की मदद से माता-पिता अपने अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है.

LIC Plan For Children’s : जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy)

LIC Jeevan Tarun Policy एक गैर-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है. जो बच्चों की सुरक्षा और बचत के सुविधाओं को प्रदान करती है.

Life Insurance Corporation के इस योजना के सहायता से बढ़ते बच्चे के शिक्षा और उनके अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

जीवन तरुण पॉलिसी में बीमा लेने के लिए, आवेदक की आयु 90 दिनों से 13 वर्ष तक की होनी चाहिए. बच्चे को 20 वर्ष की आयु तक भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही इस पॉलिसी की अवधि 25 साल की उम्र में खत्म कर दी जाती है.

LIC Jeevan Tarun Policy एक LIC की लचीली योजना है. जिसे बच्चों के लिए बनाया गया है इस योजना में न्यूनतम बीमा की राशि ₹75000 रखी गई है.

और अधिकतम बीमा राशि की कोई, सीमा निर्धारण नहीं कि गई है.यदी, आप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की खोज में हैं,

तो आपके लिए LIC Jeevan Tarun Policy अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. LIC Jeevan Tarun Policy के निवेश करते हुए, अगर बच्चे के माता–पिता की मौत किसी कारण से हो जाती है.

तो भविष्य में करने वाले सभी Premium के भुगतान को माफ कर दिया जाता है. इस प्लान के अंतर्गत आप ₹26 लाख तक की बीमा ले सकते हैं.

LIC Plan For Children’s : LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक

LIC का LIC New Children Money Back Plan एक non-linked Participating Individual Life Insurance Money Back Plan है.

यह योजना बढ़ते, बच्चों के शिक्षा, विवाह और अन्य जरूरतों पूरा करने के लिए बनाया गया है.इसके अलावा पॉलिसी चालू रहने के दौरान बच्चों के जोखिम का कवर और अन्य लाभ दिए जाते है.

Life Insurance Corporation इस योजना में 0 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के बच्चे निवेश कर सकते हैं.

New Children Money Back Policy में बच्चा 25 वर्ष के उम्र तक निवेश कर सकता है 18 वर्ष पूरा होने के बाद बच्चे को पहली बार पैसे वापस मिलेंगे. और 20 से 22 वर्ष पूरा होने के बाद इसका फायदा मिलेगा.

इन तीनों में 20% की राशि दी जाती है. और वह राशि पॉलिसी का समय पूरा होने के बाद 25 वर्ष पूरा होने के बाद दी जाती है.

इस LIC New Children Money Back Plan के अंतर्गत आप बच्चों के जन्म के 90 दिनों से ₹150 का भुगतान करते हैं,

तो बीमा अवधि पूरा होने के बाद जब बच्चे का 25 वर्ष पूरे होने के बाद कुल जमा राशि ₹14 Lakh तक होगी.

जिसमें पॉलिसी धारक उसके द्वारा जमा गई राशि में ब्याज जोड़कर कुल राशि 19 लाख रुपए मिलेंगे.

Telegram Group Click Here
Internal Links Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.