रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष ने लिखा पत्र
LNMU News: Lalit Narayan Mithila University के PG Chemistry के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने वर्ग में उपस्थित नहीं होने वाले छात्र छात्राओं का नाम काटने की चेतावनी दी है. इसके लिए उन्होंने संबंधित छात्र-छात्राओं के Parents को भी पत्र लिखा है.
Pro. Mishra ने Tuesday को कहा कि July में Summer Vacation समाप्त होने के बाद विभाग में कुल 20 से 25 छात्र छात्राओं की उपस्थिति थी.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
सबसे पहले आप सभी छात्र-छात्राओं को Whatsapp पर एवं Social Media Platform के माध्यम से चेतावनी दी गई थी. इससे कुछ छात्र आने लगे.
दूसरे चरण में Mobile Phone पर अभिभावकों को सूचना दी गई कि Class नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी.
बहुत से मोबाइल नंबर गलत थे या किसी ने फोन ही नहीं उठाया. फिर भी उपस्थिति में काफी सुधार आई. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 60 के पास पहुंच गयी।
First Semester में 95 नामांकित छात्रों में से 19 तथा Third Semester में 74 नामांकित छात्र छात्राओं में से 30.
ऐसे हैं जो आज तक वर्ग आये ही नहीं हैं. पहले चरण में ऐसे ही Parents को पत्र लिखा गया है. इसके Good Results प्राप्त हुए हैं। Tuesday के Class में दोनों सेमेस्टर मिलाकर 76 बच्चे आये थे.
दूसरे चरण में यदा-कदा वर्ग में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं के Parents को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि Class में Present होने वाले छात्र – छात्राओं को पूरा कोर्स पढ़ाया जाएगा.