LNMU Darbhanga: Lalit Narayan Mithila University के Vice Chancellor ने P.G. विभागों में पदस्थापित शिक्षकों को छात्रहित
और शैक्षणिक वातावरण तैयार करने को मद्देनजर प्रत्येक कार्य दिवस को 5 घंटे विभाग में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
Friday से यह निर्देश लागू भी हो गया है. V.C. Prof. Mushtaq Ahmed ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.
Notification में कहा गया है कि किसी शिक्षक को कितने वर्ग आवंटित हैं, विभाग में उनकी उपस्थिति पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
प्रत्येक शिक्षक को हर कार्य दिवस को विभाग में 5 घंटे उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि विभाग कार्यकाल 10:30AM से 4:30PM बजे तक होगा।
और Routine को भी इसी के अनुरूप तैयार कर लेंगे. इस अधिसूचना में अभी कॉलेज शिक्षकों की चर्चा नहीं की गयी है.
मालूम हो कि यह व्यवस्था University Department और कॉलेजों में पहले से ही लागू थी और शिक्षकों को आगमन और निर्गमन की सूचना Biometric Machine पर देनी होती थी.
प्रत्येक दिन उपस्थिति संबंधी सूचना राजभवन को भेजी जाती थी. Corona फैलने के बाद Raj Bhavan से ही इस पर ब्रेक लग गया 6 शिक्षक घर से ही Online Class ले रहे थे.