LNMU News : ललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी Committee ने मंगलवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन से पहले बाबा नागार्जुन की मूर्ति के पास से एक जुलूस को निकाला गया.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
इसका नेतृत्व आइसा जिला सह सचिव राजू कर्ण, District President Lokesh Raj, मनीषा कुमारी, सबा रौशनी, नागमणि कुमार, निखिल कुमार समस्त लोगों ने किया.
इस प्रदर्शन के दौरान Proctor, उप कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक के साथ वार्ता हुई, लेकिन इसका कोई परिणाम निकलकर सामने नहीं आया.
इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने कुलपति आवास घेराव का आह्वान किया। इसके बाद साथ ही कुलसचिव से संतोषजनक वार्ता हुई.
छात्र PG First, Second Semester तथा MBA चौथे सेमेस्टर का Result जारी करने,
स्नातक रिजल्ट में हुई धांधली की जांच कर कार्रवाई करने, कॉलेज विभाग में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने,
PG हिंदी विभाग के प्राध्यापक पर करवाई करने, सरकारी डाटा सेंटर की स्थापना करने सहित अन्य और भी विभिन्न तरह की मांग किये जा रहे थे.