LNMU News: Lalit Naryan Mithila University के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत मिल्लत कॉलेज
में Saturday को Cyber Crimes विषय पर आधारित लघु नाटिका(Short Play) का आयोजन किया गया।
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
Program का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तेखार अहमद ने कहा कि Cyber Crimes से बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है.
वर्तमान में Internet के माध्यम से किया जाने वाला यह सबसे प्रचलित अपराध बन चुका है.
यह पीड़ित को गंभीर Economic and Mental क्षति पहुंचाता है. कार्यक्रम के संयोजक प्रो. महेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि
Fake Bank Call एवं Bank Account तथा Credit Card आदि का KYC कराने के नाम पर ठग किसी भी व्यक्ति को फंसा देते हैं.
इसलिए Cyber Crimes जरूरी विषय बन चुका है. अतः आवश्यक है कि लोग जागरूक रहें.