LNMU News Darbhanga : LNMU के निर्देश के आलोक में प्रधानाचार्य डॉ. रामदेव चौधरी की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की बैठक शनिवार को M.G. College में हुई.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
इसमें 16 July से 23 July तक College परिसर में Competiton, संगीत, नृत्य एवं साइंस मॉडल प्रदर्शनी आयोजन करने की बात कही गई हैं
आयोजन होनेवाले कार्यक्रम के लिए संयोजक डॉ. ज्वाला चंद्र चौधरी, सह संयोजक प्रो. अविनाश कुमार और
सदस्य के रूप में डॉ. गणेश प्रसाद यादव, डॉ. रामनेक कुशवाहा, डॉ. किरण कुमारी एवं डॉ अजय कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.