LNMU News : ललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती वर्ष पर डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में Tuesday को
‘बालिका शिक्षा पर पितृ पक्ष का प्रभाव’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता (Debate Competition) का आयोजन किया गया.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
अध्यक्षता करते हुए डॉ. कल्याणी कुमारी ने कहा हैं कि पुरुष और महिलाएं एक ही सिक्के के दो पहलू भी होते हैं।
और उन्हें देश के विकास में योगदान करने के समान अवसर की आवश्यकता होती है. मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव
डॉ. शारिक हुसैन ने भी अपने विचार रखे हैं. विशिष्ट अतिथि कॉलेज के Administrative Officer डॉ. अबसारुल हक ने कहा की
किसी भी राष्ट्र का विकास तभी संभव है, जब उस राष्ट्र के सभी नागरिकों का विकास होता है. मुख्य वक्ता डॉ. एम जैफी ने कहा कि एक शिक्षित गृहिणी अपने बच्चों को
शिक्षित कर सकती है. कार्यक्रम का संचालन इरतीजा अहमद व मोहम्मद कलाम के द्वारा किया गया. निर्णायक मंडल में डॉ. शाहिद हसन, डॉ. कुमुद कुमारी, सबीहा परवीन, डॉ. मनोज कुमार सिंह,
एवं डॉ. सीएन झा थे. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज में स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक डॉ. इम्बेसातुल हक ने किया.