LNMU Part 3rd Exam Form Online 2022 : स्नातक पार्ट 3rd के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड में
उत्तीर्ण एवं प्रोन्नत किये वैसे परीक्षार्थियों को स्नातक तृतीय खण्ड Session: 2019-22 का परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क Online माध्यम से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार भरने का निर्देश दिया गया हैं.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
इस तिथि तक मौका हैं :
Custome | Date | Late Fee |
सामान्य शुल्क के साथ | 15.07.2022- 25.07.2022 | 00/-Rs |
सामान्य बिलम्ब शुल्क के साथ | 26.07.2022-31.07.2022 | 30/-Rs |
Examination Council की बैठक दिनांक 17.09.2021 के कार्यसूची संख्या 05 के आलोक में छात्रहित एवं COVID-19 को देखते हुए स्नातक तृतीय खण्ड (Session 2014-17 और 2015-18) के
वैसे छात्र / छात्राएँ जिनका स्नातक तृतीय खण्ड के सत्र का अधिकतम समय सीमा समाप्त हो चुका है. तथा स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हों,
उन्हें सामान्य परीक्षाओं के साथ आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का एक मौका दिया जाता है। यह अंतिम रूप से एक विशेष मौका इस सत्र के साथ उन्हें दिया जा रहा है।
परीक्षा शुल्क :
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 500/- (पाँच सौ रूपया) विशेष शुल्क के साथ दिनांक: 15.07.2022 से 25.07.2022 तक
सामान्य विलम्ब शुल्क (निर्धारित शुल्क + 500/- + 30/-) के साथ दिनांक 26.07.2022 से 31.07.2022 तक परीक्षा प्रपन्न एवं शुल्क विश्वविद्यालय की Website पर Online के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे.
सभी छात्र / छात्राऐं Online के माध्यम से भरे हुए Exam Form की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देंगें।
प्रधानाचार्यों को निर्देश
प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि छात्र / छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित
Last Date के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध करा देगें. साथ ही यदि छात्र / छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो,
तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद देंगे और यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे।
Important Link:
Official Website | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |