CET BEd-2022: सीईटी बीएड-2022 प्रवेश परीक्षा पास Candidate 26 अगस्त तक चयनित संस्थान में नामांकन करा सकते हैं.
Nodal University LNMU की ओर से दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन लिए Candidate की ओर से चयनित कॉलेजों व संस्थानों की सूची जारी कर दी गयी है.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
Candidates Official Website पर लॉगइन कर 22 अगस्त तक आवंटित कॉलेज या संस्थान को स्वीकार कर तीन हजार रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) जमा कर 26 अगस्त तक आवंटित कॉलेज या संस्थान पर ही पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकते हैं.
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने Friday को सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए आपके द्वारा चयनित संस्थानों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवंटित संस्थान की लिस्ट Official Website पर है.
Candidate प्रमाणपत्रों व अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी (एक) सेट) एवं मिलान के लिए सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें.
प्रो. मेहता ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि Counseling या नामांकन के लिए उपस्थित होने से पूर्व आश्वस्त हो लें कि आपके Call Letter पर जो आवश्यक कागजात की सूची है।
वे सभी प्रमाणपत्र व अभिलेख आपके साथ हैं कि नहीं, अन्यथा आपको नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई हो सकती है. सभी वर्णित प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते हैं.
तो आपका नामांकन का दावा स्वतः ही निरस्त हो जायेगा. अगर अभ्यर्थी प्रथम चयन के आधार पर आवंटित संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं। तो दूसरी बार की Counseling में कॉलेज, संस्थान के पूर्व आवंटन पर विचार नहीं किया जाएगा.
Online होगी नामांकन की प्रक्रियाः समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. इसके लिए सभी संस्थानों को एडमिशन डैश बोर्ड उपलब्ध करा दिया गया है.
Admissions डैश बोर्ड पर कॉलेज या संस्थान के इनटेक के अनुसार अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं. सबसे पहले कॉलेज या संस्थान क Website पर लॉगइन करेंगे.
आवंटि अभ्यर्थियों के पेपर का सत्याप संस्थानों को ही कराना होगा. पेप सत्यापन में Online Counseling की रसीद तथा अंश शुल्क रसी रिजल्ट कार्ड, कॉल लेटर, स्नातक , अंक पत्र, सीएलसी, डीएलसी (मू प्रति) आवश्यक है.
इनमें से किस भी एक दस्तावेज के नहीं रहने प नामांकन नहीं होगा. संबंधि दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ‘Save Button क्लिक करने पर ‘Admission Slip’ जेनरेट होगा.
Admission Slip दो प्रति में होगी. एक कार्यालय में जमा करना है। (जिसे संस्थान को अपने पास रखन है), दूसरी प्रति छात्र प्रति है, जो छात्र को देनी है.