LPG Price Today : उपभोक्ताओं को बड़ी राहत पहुचाते हुए Oil Marketing Companies ने Monday को मतलब 1 August 2022 को 19 Kg के Commercial Cylinder की कीमतों में काफी कटौती का घोषणा किया गया है.
OMC ने 19 Kg के वाणिज्यिक सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतों में पूरे 36 रुपये की कटौती कर दी है. बता दे कि नई कीमतें आज से ही शुरू कर दी जाएंगी.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इस नवीनतम कमी के साथ, 19 kg के वाणिज्यिक LPG Cylinder की कीमत 2012.50 रुपये के बदले 1,976 रुपये तक कि रहेगी.
LPG Cylinder की कीमत में हुई कटौती के बाद आज से Delhi में 19 किलों वाले Commercial Cylinder की कीमत 2012.50 रुपये की जगह पर 1976 रुपये कर दी गई है.
वहीं, पर कोलकाता में पहले यह पूरे 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन अब यह एक अगस्त से 2095.50 रुपये में दिया जा रहा है. मुंबई की अगर हम बात करे तो आज से Commercial Cylinder की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये तक कि हो चुकी है.
घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत
इस कटौती का रसोई गैस पर या उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी तरीके का कोई फायदा नहीं मिलेगा.
आपको बता दें कि पिछले महीने ही 6 जुलाई को घरेलू रसोई गैस के Rate में पूरे 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि कर दी गई थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा की कीमतें ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मई से जुलाई तक की पूरे LPG कीमतों में तीसरी वृद्धि थी.
राजधानी दिल्ली में बिना Subsidiary वाले 14.2 किलोग्राम के LPG Cylinder कीमत अभी भी 1,053 रुपये तक का मिल रहा है।
देश के अधिकांश शहरों में अब Government की तरफ से गैस सिलेंडर पर कोई Subsidiary Provide नही की जा रही है।