Success Story: साल 2011 तक भारत में जो Machine Import की जा रही थी, उन्हें फ़रीदाबाद की एक Company ने भारत में ही बनाने का काम शुरू किया गया।
फरीदाबाद की Company JV Engineers ने अब इन मशीनों को एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Jai Vishwakarma Engineering Works के नाम की कंपनी साल 2002 से अपने कामकाज को Diversify करने के बाद कारोबार में तेजी लाने में यह सफ़ल रही।
साल 2002 में Sachin Panchal ने जब पिता की कंपनी J V Industries Join की तो उस समय उसका टर्न ओवर 25 लाख रुपए सालाना हुआ करता था।
साल 2011 में Sachin Panchal की कंपनी ने पहली बार मेटल बार बनाने वाली मशीन को बनाई।
ये इसकी वजह से JV Engineering & Conveyors Private Limited आज अपने क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल हो गई है।
JV Engineers में तीन भाई शामिल है जिसमें Vikram, Sachin Panchal and Loveleen Panchal शामिल हैं।
JV Engineering And Conveyors मुख्य रूप से यह Wire and Alloy Wire बनाने का काम करती है
साल 2002 में Sachin Panchal ने जब पिता की JV Industries Company Join की तो उस समय उसका टर्न ओवर 25 लाख रुपए सालाना हुआ था।
Graduation and MBA की पढ़ाई के बाद 15 लाख रुपए के Investment से इसके बाद JV Engineering And Conveyors की स्थापना की।
JV Industries Automobile Industry की जरूरत के लिए आयरन रॉड बनाती है जिससे ऑटो इंडस्ट्री के ज़्यादातर पार्ट्स बनते हैं।
JV Industries Company का कुल कारोबार आज 100 करोड़ को भी पार कर गया है। फरीदाबाद के पांचाल बंधुओं की JV Engineering & Conveyors Bright Bar Machine,
Combined Drawing Machine, Bar Peeling Machine, Vertical Two Roll Straightener, Decoiler, Bar Loader, Loader Plant Automation
जैसी मशीन बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। जो पूरे दुनिया भर की कंपनियों के साथ इस समय JV Engineering काम करती है।
JV Engineering Works आज Escorts, NHK, Spring India, Bhushan Ste आदि के साथ मिलकर काम कर रही है।
अब साल 2022 में JV Engineering And Conveyors का कारोबार ₹100 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
यह आगे आने वाले 5 साल में JV Engineer खुद की बनाई हुई मशीन को पूरी दुनिया में निर्यात करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।
सचिन पांचाल ने कारोबार शुरू करने के लिए युवाओं को तीन टिप्स दिये हैं
- कभी भी किसी अवसर को बिल्कुल भी ना न कहें।
- व्यावहारिक और विनम्र बनें।
- किसी भी स्थिति के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्षों को देखने का प्रयास अवश्य ही करें।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |