LNMU News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के
सामाजिक विज्ञान(Social Science) संकायाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में Saturday को बैठक हुई
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
इसमें PHD के अद्यतन रेगुलेशन(Update Regulation व गाइडलाइंस (Guidelines) पर विस्तृत चर्चा की गयी.
बैठक में सर्वसम्मति(Consensus) से निर्णय लिया गया कि PHD की अद्यतन गाइडलाइंस के अनुसार सभी शोध प्रारूपों को
तकनीकी और अकादमिक रूप से संशोधित कर पुनः संकायाध्यक्ष के माध्यम से पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च काउंसिल
(Post Graduate Research Council के लिए उप परीक्षा नियंत्रक(Deputy Controller of Examination) प्रथम (PHD) को भेजा जाय.