Mirzapur 3 Web Series : Mirzapur के बारे में कौन नहीं जानता? इस Mirzapur 3 Web Series को पसंद करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है।
वहीं इसके तीसरे Mirzapur 3 Web Series के Production की तैयारी चल रही है और इसकी Casting की प्रक्रिया पूरी तरह बसे Complete होने वाली है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
साथ मे Series जल्द ही Amazon Prime पर Release हो सकती है। इसके Mirzapur 3 Web Series अगले Series में
दर्शक Guddu Bhaiya को मुख्य भूमिका में भी आप देख सकते हैं, साथ ही Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) के पद पर
Munna Bhaiya की पत्नी को ही बैठे देखा जा सकता है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि Mirzapur का अगला Series फिर से
Hit साबित हो सकता है। बता दें हालांकि अभी तक Mirzapur 3 Web Series अगले Series को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Mirzapur’ के कालीन भैया ( Carpet Brother ) हो या Guddu Pandit, इस Mirzapur 3 Web Series के हर किरदार को दर्शकों यानी Audience ने बहुत ही अधिक पसंद किया है।
साथ ही में Revenge and Crime Drama पर आधारित इस Mirzapur 3 Web Series के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और अब
सभी Audience बेसब्री से तीसरे Series का इंतजार कर रहे हैं। पिछले Mirzapur 3 Web Series Cliffhanger पर खत्म हुआ, जिसने Fans को कहानी के बीच इसको में ही छोड़ दिया और
अब उन्हें सोचने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, अब तीसरे सीजन की कहानी जानने के लिए Fans काफी अधिक उत्सुक हैं।
‘Mirzapur’ की कहानी में आगे क्या होने वाला है ये हर कोई जानना चाहता है। क्या Kalin Bhaiya (Pankaj Tripathi) अपने बेटे Munna की मौत का बदला ले पाएंगे या फिर
Mirzapur के बादशाह अब Guddu बन जाएंगे? कहानी को लेकर Audience अपने अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। बता दे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अगर
Guddu Pandit को जेल जाना पड़ा तो Golu के हाथ में Mirzapur की कमान आ सकती है। लेकिन अब
नए Series में क्या कुछ देखने को मिलेगा यह तो उसकी Release के बाद ही पता चलेगा।
Mirzapur 3 Web Series′ के लिए Fans के साथ-साथ Pankaj Tripathi भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और वह भी बहुत जल्द ही Season 3 की Shooting शुरू करने वाले हैं।
बता दें कि अभिनेता यानी Actor ने हाल ही में एक Interview दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द ही Costume का Trial करने वाला हूं।
इसके बाद करीब सिर्फ एक हफ्ते के अंदर इसकी Shooting शुरू होगी। मैं अब पूरी Script सुनूंगा। मैं फिर से कालीन भैया बनने के लिए बहुत ही Excited हूं।’
Web Series में कालीन भैया का किरदार बहुत ही अधिक शक्तिशाली है और अपने किरदार के बारे में Pankaj Tripathi ने खुद कहा,
‘मुझे इस Show में और कालीन भैया का किरदार निभाने में काफी अधिक मजा आता है। असल वहीं जिंदगी में, मैं काफी शक्तिहीन इंसान हूं।
मैं इस Roll के जरिए शक्ति का अनुभव करता हूं। सत्ता की भूख, जो सभी में होती है और Mirzapur के माध्यम से ही यह
पूरी भी हो जाती है।’ Pankaj Tripathi के इस Interview से साफ है कि Series 3 में भी कालीन भैया का भौकाल देखने को मिलेगा।
‘Mirzapur’ Web Series का First Part Year 2018 में आया था और इसके ठीक दो साल बाद Series 2 Stream हुआ था। इस Series में सत्ता के लिए रंजिश,
प्यार और भौकाल, सब एक साथ परोसा गया था, जिस कारण से Fans ने इस Series को दिल खोलकर प्यार दिया।
वहीं, अब Mirzapur 3 Web Series 3आने वाला है, जिससे भी Fans को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
WhatsApp Link :- Click Here
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |