HomeIndiaMirzapur 3: मिर्जापुर 3 पर लगेगा...

Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 पर लगेगा रोक? सुप्रीम कोर्ट ने दिया अपना फैसला

SHARE

Mirzapur 3: क्राइम वेब सीरीज में सबसे पॉपुलर ‘Mirzapur’ के तीसरे सीजन का फैंस काफी बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं।

‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई तो फैंस के दिलों की धकड़न बढ़ती जा रही है, पर अब सुप्रीम कोर्ट ने इस Web Series को चाहने वालो को एक राहत दी है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

उन्होंने मिर्जापुर की रिलीज पर रोक लगाने के से इनकार कर दिया है।

जल्द रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’ :

सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए पूछा है कि आखिर Online Platform पर सीधे रिलीज होने वाली वेब सीरीज, फिल्मों या अन्य कार्यक्रमों के लिए Pre-Screening Committee कैसे हो सकती है?

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि उसे हमेशा ऐसा लगता है कि Pre-Censorship की अनुमति नहीं होनी चाहिए.

‘मिर्जापुर 3’ पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप :

मिर्जापुर के सुजीत कुमार सिंह ने Supreme Court में एक याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि सीधे Online Platform पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज, फिल्म या अन्य कंटेंट के लिए ‘Pre-screening’ Committee का निर्माण किया जाए।

याचिका में कहा गया है कि ‘Mirzapur’ Web Series ने शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक छवि को धूमिल किया है,

याचिका में यह भी कहा गया है कि यह OTT Series नग्नता, अश्लीलता, उत्पीड़न और अभद्र भाषा से भरी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार:

इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, ‘Web Series’ के लिए कोई Pre-Screening समिति कैसे हो सकती है?

उन्होंने आगे कहा- ‘यह एक विशेष कानून है और जब तक आप कानून में बगलाव नहीं करते हैं, तब तक यह ऐसे ही चलता रहेगा क्योंकि मौजूदा कानून OTT पर भी लागू है.

अगर बदलाव किए जाते हैं तो इसके बाद कई सवाल उठेंगे, क्योंकि इनका प्रसारण दूसरे देशों से भी होता है।

याचिका कर्ता को लगी फटकार:

कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अपनी यह याचिका वापस लेने का भी निर्देश दिया है साथ ही कोर्ट ने कहा, ‘ओटीटी पर आने वाले कंटेंट का प्रसारण अन्य देशों से भी होता है, जिन्हें सभी दर्शक देखते है.

इसके बाद सभी चीजें अलग होती है और आपकी दायर की गई याचिका विस्तृत होनी चाहिए, इसलिए आप बेहतर याचिका दायर करे।

बता दें कि इसके साथ ही ‘Mirzapur 3’ के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.