HomeIndiaPM Kisan Yojana: मोदी सरकार किसानों...

PM Kisan Yojana: मोदी सरकार किसानों को दे रही है पूरे 15 लाख रुपये, यहां करें आवेदन, ये रहा सही तरीका

SHARE

PM Kisan FPO Yojana 2022: यदि आप भी किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है।

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) किसानों की आय बढ़ाने और उनके कर्जे उतारने के लिए निरतर्न कोशिश कर रही है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अब सरकार किसानों को नया Agriculture Business शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये तक का मुहैया करा रही है। तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Farmers will get 15 Lakhs

किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने PM Kisan FPO Scheme की शुरुआत की है।

इस Scheme के तहत ही Formers Producer Organization को पूरे15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

सरकार पूरे देशभर के किसानों को नया Agriculture Business शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता Provide की जाएगी।

इस Scheme का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक Organization or Company बनानी होगी।

इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण( Device) या Fertilizers, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी।

Application Process

• सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की Official Website पर होगा।
• अब आपके सामने Home Page खुलकर सामने आएगा।
• अब Home Page पर  FPO के विकल्प पर Click करें।
• उसके बाद आप Registration के विकल्प पर Click करें। 
• फिर आपके सामने Registration Form खुलेगा।
• अब आप फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरे।
• इसके बाद आप passbook या फिर कैंसल चेक एवं ID Proof को स्कैन करके अपलोड करें। 
• अब आप Submit के विकल्प पर Click करें।

Login Process

• यदि आपको Login करना है तो सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की Official Website पर जाएं। 
• अब आपके सामने Homepage खुलेगा।
• इसके बाद आप FPO के विकल्प पर Click कर दे।
• अब आप Login के विकल्प पर Click करें। 
• इसके बाद आपके सामने Login Form खुलेगा। 
• अब इसमें Username Password and Captcha Code को दर्ज करें।
• इसके साथ ही आप आसानी से Login कर लेंगे।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.