HomeNewsPension Scheme: शादीशुदा लोगों की हुई...

Pension Scheme: शादीशुदा लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार दे रही पूरे ₹51,000!

SHARE

Modi Government PMVVY Scheme: केंद्र सरकार यानी Central Government की ओर से एक बहुत की खास योजना (Pension Scheme) शुरू की गई है,

जिसमें शादीशुदा लोगों को बहुत बड़ा फायदा मिल रहा है। यदि आपकी भी शादी हो गई है तो मोदी सरकार ( Modi Government ) आपको पैसा दे रही है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बत दें कि केंद्र सरकार यानी Central Government ने अब Married Couple को पूरे 51000 रुपये देने का फैसला लिया है। इस सरकारी स्कीम का नाम

यह भी पढ़े :  Business Idea: गर्मी के सीजन में सबका पसंदीदा है ये चीज, बिजनेस शुरू कर करें तगड़ी कमाई

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) है, जिसमें आपको बुढ़ापे में पेंशन का भी फायदा मिलेगा. 

Pension Scheme: 31 मार्च तक ले सकते हैं फायदा

आपको बता दें 31 March 2023 तक आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं। साथ ही इसमें पति-पत्नी दोनों को

फायदा मिलेगा, जिन भी लोगों की शादी हो गई है उन लोगों को सरकार बुढ़ापे में पेंशन का फायदा मिलेगा।

Pension Scheme: आखिर क्या है ये सरकारी योजना?

जानकारी दें कि Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana एक Social Security Plan है, जिसके तहत आवेदनकर्ता को सालाना,

यानी त्रैमासिक या मासिक पेंशन देने का प्रावधान है। आपको बता दें कि इस योजना को भारत सरकार ( Indian Government ) लेकर आयी है

और इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाता है। इस योजना में वे लोग पात्र रहते हैं जिनकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है।

यह भी पढ़े :  Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने कब से शुरु होगी पैसा वापसी की प्रक्रिया ?

आप इस योजना के तहत वे अधिकमत 15 Lakh रुपये ( Investment ) कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले इस योजना में सिर्फ

7.5 रुपये ही निवेश ( Investment ) किए जा सकते थे, लेकिन बाद में इस अमाउंट को बढ़ा कर डबल कर दिया गया।

इस प्‍लान में दूसरी योजनाओं के मुकाबले, सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है।

किस तरह मिलेंगे 51,000 रुपये

यदि पति पत्‍नी दोनों इस Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो दोनों को ही Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana में लगभग 3 Lakh 7 Thousand 500 Rupees की

रकम निवेश करनी होगी, यानी कुल 6 Lakh 15 Thousand Rupees। इस योजना पर 7.40 फीसदी का सालाना ब्‍याज भी दिया जाता है

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

साथ ही इस हिसाब से निवेशक की सालाना Pension 51 Thousand 45 Rupees को होगी।

यदि इस पेंशन को आप मंथली लेना चाहते हैं तो हर महीने 4100 रुपये की राशि आपको पेंशन के रूप में Provide की जाती है।

मिलेगा पेंशन का फायदा

इस स्‍कीम यानी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana में आपका निवेश 10 साल के लिए होता है।

10 साल तक आपको सालाना या मासिक पेंशन दी जाएगी। यदि आप 10 साल तक इस स्‍कीम में बने रहते हैं तो 10 साल बाद

आपका निवेश ( Investment ) आपको वापस कर दिया जाएगा. इस योजना में आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।

Telegram GroupClick Here
Internal Links Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.