HomeBusinessBusiness Ideas: घर से शुरू करे...

Business Ideas: घर से शुरू करे जबरदस्त डिमांड वाला यह व्यवसाय, काम लागत में होगी लाखों की कमाई

SHARE

Business Ideas: अगर आप घर बैठे सोच रहे हैं Business करने की तो आज हम आपको कमाल के Business Idea के बारे में बताते हैं.

यह एक ऐसा Business है जिसकी दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है, किसानों (Farmers) के लिए इस चीज की मांग सबसे अधिक है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आज हम आपको बता रहे हैं Vermi compost यानी केचुआ खाद के बारे में,

गोबर (Cow Dung) को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर आप आपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं और घर बैठे आराम से लाखों रुपये महीना तक कमा सकते हैं.

जानिए क्या है वर्मी कम्पोस्ट :

केचुए (Earthworms) को अगर गोबर के रूप में भोजन दिया जाए इसे खाने के बाद विघटित (Disintegrated) होकर बने नए प्रोडक्ट को केचुआ खाद (Earthworm Fertilizer) यानी वर्मी कम्पोस्ट कहते हैं.

गोबर (Cow Dung) के वर्मी कम्पोस्ट में बदल जाने के बाद इसमें बदबू (Smell) नहीं आती है और इसमें मक्खियां और मच्छर (Flies and Mosquitoes) भी नहीं पनपते हैं.

इससे पर्यावरण (Atmosphere) में भी शुद्धि रहती है तथा इसमें 2-3 फीसदी Nitrogen, 1.5 से 2 फीसदी Sulphur, और 1.5 से 2 फीसदी Potash पाया जाता है.

इसीलिए केचुआ (Earthworms) को किसानों का मित्र कहा जाता है.

कैसे करें शुरू :

केंचुआ खाद (Earthworm Fertilizer) का बिजनेस की शुरुआत अपने घर के खेत में खाली पड़े हिस्सों पर आसानी से किया जा सकता है.

ना ही किसी प्रकार के शेड (Shed) आदि निर्माण करने की जरूरत पड़ेगी, आप खेत के चारों तरफ जालीदार घेरे बनाकर इसकी जानवरों से सुरक्षा कर सकते हैं.

और इसमें किसी खास सुरक्षा की जरूरत नहीं है, लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें फिर उसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई और आपके जगह के हिसाब लंबाई में उसे काट लें.

अपने जमीन को समतल (Flat) कर लें उसके बाद Tripoline बिछाकर उसके ऊपर गोबर (Cow Dung) फैला दें.

गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट के बीच रखें, अब केंचुए को उस गोबर के अंदर डाल दें.

20 बेड के लिए करीब 100 किलो केंचुओं (Earthworms) की जरूरत पड़ेगी, और उसके बाद खाद 1 महीने के अंदर बन के तैयार हो जाएगा.

कैसे बनाए वर्मीकम्पोस्ट:

Plastic के ऊपर केले के तने (Banana Stems) के छोटे-छोटे टुकड़े कर दो से ढाई इंच की परत बना दी जाती है और उसके बाद 15 से 20 दिन पुराने गोबर को 60 अनुपात 40 में मिलाया जाता है.

फसल के रूप में फसल अवशेष (Crop Residue), घरेलु कचरे (Domestic Waste) डाल सकते हैं, फिर गोबर और कचरे को मिला दिया जाता हैं इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से पानी मिला देते हैं.

अब इस मिश्रण (Mixture) को केले के टुकड़े के ऊपर ऐसे डालते हैं कि ऊपर से ऊंचा और चारों तरफ ढलान हो।

फिर इस ढेर के ऊपर 15 सौ से 1800 केंचुओं (Earthworms) को प्रति घन मीटर के हिसाब से डाला जाता है.

इसके बाद जूट की बोरी (Jute Sack) को अच्छे से गिला कर के ढंक दिया जाता है, फिर समय-समय पर इसे उलटते पलटते रहते हैं, ताकि नीचे की परत ऊपर और ऊपर की परत नीचे आ जाए,

45 से 60 दिनों के बाद Vermi compost बन के तैयार हो जाता है।

जमीन का चुनाव:

इसके निर्माण (Construction) के लिए ऐसी जमीन का चुनाव करना उचित रहता जो ऊंची हो, ताकि पानी का जमाव ना हो पाए,

इसके बाद तीन फीट चौड़ाई (Width) और लम्बाई (Length), जमीन की उपलब्धता (Availablity) के अनुसार रखी जाती है।

अब दो-दो ईट से घेरे बनाए जाते हैं और फिर इस घेरे में मोटी Polythene बिछा दी जाती है।

इसे धूप और पानी (बारिश) से बचाने के लिए छत (Roof) की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है।

कैसे करे खाद की बिक्री:

खाद की बिक्री के लिए आप Online Shopping Applications का सहारा ले सकते हैं.

Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स साइट के जरिए आप अपनी बिक्री को बढ़ा सकते हैं।

किसानों से संपर्क करके भी आप अपनी बिक्री (Sales) को बढ़ा सकते हैं. अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद (Earthworm Fertilizer) के बिजनेस की शुरूआत करते हैं तो आपको 2 साल के अंदर 8 से 10 लाख तक का Turnover वाला बिजनेस बन जाएगा.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.