HomeIndiaMotor Insurance Rules : अगर आपके...

Motor Insurance Rules : अगर आपके पास हैं कई गाडियां तो भी एक ही इंश्योरेंस से चल जाएगा आपका काम, जानिए क्या है नया नियम

SHARE

Motor Insurance New Rules : देश के करोड़ों वाहन चालकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है. Insurance Regulatory and Development Authority of India ने मोटर इंश्योरेंस के नियमों को ले कर कुछ बदलाव किए हैं।

जिससे वाहन चालकों को गाड़ी का Insurance कराने में छूट मिलेगी, आईआरडीए द्वारा Motor Insurance के नियमों में किए गए बदलाव लागू होने के बाद आपके गाड़ी के Insurance Premium आपकी Driving Skills पर निर्भर करेगी।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स
Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसके अलावा अगर आपके घर में एक से ज्यादा गाडियां हैं तो आप एक Insurance में ही अपनी सभी गाड़ियों को कवर करवा सकते है, अब चाहे वह Motorcycle या कोई और Two Wheeler हो या फिर Car.

ड्राइविंग स्किल्स तय करेगी आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस की प्रीमियम:

IRDA के नए नियमों के मुताबिक अगर आप गाड़ी चलाते समय सभी नियमों का पालन करते है और आपको अच्छी तरह से गाड़ी चलानी आती है,

आप सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Safe Driving करते हैं तो आपको गाड़ी का Insurance कराते समय कम Premium भरना होगा।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

वहीं दूसरी ओर अगर सड़क पर आपका रवैया अच्छा नहीं है तो आपको ज्यादा Premium देना होगा।

तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं मोटर इंश्योरेंस के नए नियम:

नए नियमों के तहत आपके गाड़ी के Insurance Policy आपकी Driving Skills के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करेगी आप एक साल में कितने किलोमीटर गाड़ी चला रहे है।

यानी, आप जितना ड्राइव करेंगे, आपको Premium भी उसी हिसाब से ही देना होगा,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Motor Insurance के नियमों में किए गए बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, देश की बहुत सारी Insurance Companies ने भी इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए है।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

कैसे काम करेगा नया नियम:

IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए नियमों के तहत गाड़ियों में GPS Device लगाए जाएंगे।

ये जीपीएस डिवाइस ही आपकी Driving Skills के बारे में डिटेल्स इकट्ठा करेगा और Driving score रिकॉर्ड करेगा।

फिर जब भी आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कराने जाएंगे तो Insurance Company आपकी गाड़ी में लगाए गए जीपीएस डिवाइस से आपकी ड्राइविंग स्कोर का पता लगाएगी और फिर आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस की Premium को तय करेगी।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.