Mudra Card : Pm Mudra Yojana के तहत व्यापार आदि के लिए यदि Bank से Loan लेते है। तब उन लोगों को यह Mudra Card दिया जाता है।
अब Pm Mudra Yojana दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं और MSME में लगे कारोबारियों के लिए ही है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
मुद्रा योजना के तहद कृषि से जुड़े Loan छोड़कर अन्य तरह के कर्ज लिए जा सकते है।
अब इसमें जो भी लोग Mudra Yojana में लोन लेते है। उन सभी लोगों को Pm Mudra Loan Yojana का लाभ आपको Mudra Card के माध्यम से दिया जाता है।
Mudra Card
आपको बता दें किMudra Card एक Debit Card की तरह ही होता है। लेकिन खाते से पैसे निकालने का तरीका कुछ अलग होता है।
मतलब Mudra Card उन लोगों को जारी किया जाता है। जो Mudra Loan Yojana में लोन लेते है। या जो भी लोग लोन के लिए Apply करता है।
और साथ ही यदि Loan की मंजूर हो जाता है। तो उसका एक Mudra Loan Account खुलता है।
इसमे Account खुलने के साथ ही उसे Mudra Card दिया जाता है। जैसे की बिल्कुल Savings Account खुलते ही आपको Debit Card दिया जाता है।
Account खुलने और मुद्रा कार्ड जारी होने के बाद बैंक के तरफ से मुद्रा अकाउंट में लोन का पैसा डाला जाता है।
और लेनदार उस Mudra Card से अपने मुद्रा Account से पैसा निकाल सकता है। जितने रूपये की जरूरत हो। आप ATM से वह पैसे निकाल सकता है।
Mudra Card Kaise Milega
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 1 लाख रूपये तक के साथ Mudra Card दिया जाता है।
इसमें लेकिन मुद्रा कार्ड में लोन की राशि का 20% ही कार्ड में डाला जाता है।
अब आप इस Limit में जितना चाहे पैसे निकाल सकते है। यह लोन इसलिए होता भी है। जिससे की आप अपने Business के लिए Working Capital का इस्तेमाल कर सकें।
जिसे आप Business में लगाकर मुनाफा कमाते है। आप यदि चाहे तो इस पैसे का इस्तेमाल माल खरीदने या अपने कर्मचारी को वेतन देने के लिए भी Use कर सकते है।
Mudra Loan Kitne Din Me Mil Jata Hai
आपको जानकारी दें कि Mudra Loan को 3 प्रकार में बांटा गया है। शिशु लोन, किशोर और तरुण लोन। आप यदि मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु लोन के लिए आवेदन करते है।
तो लोन स्वीकृति के 2-4 दिनों के भीतर लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है
Mudra Loan Yojana के तहत जमा किये गए Documents के आधार पर, मुद्रा लोन प्रक्रिया में 1 सप्ताह या 10 दिन तक का समय लग सकता है।
इसमें लेकिन कभी-कभी अधिकतम 1 महीना समय लग सकता है। लेकिन मुद्रा लोन के किशोर और तरुण लोन के लिए नियम कुछ अलग है।
किशोर और तरुण लोन कितने दिन में मिलता है
आप जिस Bank में किशोर और तरुण लोन के लिए आवेदन कर रहे है। किशोर और तरुण मुद्रा लोन की अगर हम बात करें।
तो इन दोनों लोन में अधिकतम समय 4 सप्ताह लग सकता है। यानी आपको किशोर और तरुण मुद्रा लोन अधिकतम 30 दिनों में मिल सकता है।
किन लोगों को मिलेगा मुद्रा कार्ड
आपको बताते चलें कि जो लोग Pradhanmantri Mudra loan Yojana का लाभ ले रहे है। उन सभी मुद्रा लोन लेने वाले लाभार्थी को Mudra Card प्रदान किया जाएगा।
Mudra Card को लाभार्थी Debit Card की तरह ही उसका उपयोग कर सकता है। लाभार्थी मुद्रा कार्ड के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से वह ATM से पैसे निकाल पाएगा।
Bank से Mudra Card के साथ में आपको एक Password दिया जाएगा। आपको जिसे बिल्कुल ही गोपनीय रखना होगा।
अपने व्यापार से संबंधित जरूरत पूरी करने के लिए आप मुद्रा कार्ड का उपयोग कर सकते है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |