Multibagger Stocks : Iron और Steel Products बनाने वाली एक कंपनी ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ कर रिटर्न दिया है.
यह कंपनी APL Apollo Tubes Limited है. कंपनी के शेयर की बात करे तो यह पिछले 10 सालो में सिर्फ 15 रुपये से बढ़कर पूरे 1000 रुपये के पार तक पहुंच गया हैं.
APL Apollo Tubes Limited के शेयरों ने इस Period में 6000 पसेंट से भी अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 4 अगस्त 2022 को BSE में फिलहाल 1052.75 रुपये पर यह ट्रेड कर रहे हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
1 लाख रुपये के बन गए पूरे 65 लाख रुपये से भी अधिक:
APL Apollo Tubes Limited के शेयर 3 अगस्त 2012 को Bombay Stock Exchange (BSE) में केवल 15.31 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 4 अगस्त 2022 को अब BSI में पूरे 1052.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
यदि किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले Company के शेयरों में अगर 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने Investment को निरतंर बनाए रखा होता तो अभी के मौजूदा समय में यह पैसा पूरे 67.82 लाख रुपये का होता है.
APL Apollo Tubes Limited के शेयरों का 52 हफ्ते का Low-Level पूरे 742.50 रुपये है. वहीं, यह 52 हफ्ते का High Level पूरे 1113.65 रुपये होता है.
5 साल में दिया 500% से अधिक का रिटर्न :
APL Apollo Tubes Limited के शेयरों ने पिछले 5 साल में 560 पसेंट के करीब रिटर्न दिया है. यह 5 साल पहले 4 अगस्त 2017 को कंपनी के शेयर Bombay Stock Exchange में 157.69 रुपये के स्तर पर थे.
कंपनी के शेयर 4 अगस्त को BSE में 1052.75 रुपये के स्तर पर फिलहाल हैं. APL Apollo Tubes के शेयरों ने पिछले एक ही महीने में 23 पसेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को provide किया है.
जून 2022 तिमाही में कंपनी को 59.39 करोड़ रुपये का नेट Profit हुआ है. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का Review 2407.01 करोड़ रुपये का रहा है.