Mushroom Farming: आजकल हर कोई Job के साथ अपना कुछ न कुछ Business भी शुरू करना चाहता है। लोग चाहते की उनके इनकम का Multiple Sources हो।
अगर आप भी घर बैठे अपना कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार Idea दे रहे हैं। आप इस Business को एक छोटे से कमरे में भी शुरू कर सकते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यह ऐसा Business है जिसमें आपको कम निवेश की जरूरत है और मुनाफा भी भरपूर होगा।
यह Business खेती से जुड़ा हुआ है। इस Business से आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती (Mushroom Farming) के।
इस Business की खास बात यह है कि आप इसे सिर्फ 5000 रुपये के लगत से भी शुरू कर सकते हैं।
Mushroom Farming: नहीं होगी किसी खेत की जरूरत
हम आपको बता दें कि, Mushroom को उगाने के लिए आपको खेत की जरूरत नहीं है। आप Mushroom अपने घर के कमरे में या बांस की झोंपड़ी बनाकर भी उगा सकते हैं।
देश में इन दिनों Mushroom की मांग बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए आप इसकी खेती करके मोटी कमाई कर सकते हैं। साथ ही हम आपको बता दें कि भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन Mushroom की खेती की जाती है
Mushroom Farming: अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है खेती
Mushroom बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर Compost खाद तैयार किया जाता है. Compost खाद तैयार होने में महीने भर का समय लगता है।
इसके बाद सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर Mushroom के बीज लगाए जाते हैं, जिसे Spawning भी कहते हैं। बीज को Compost से ढक दिया जाता है।
करीब 40-50 दिन में Mushroom बेचने लायक हो जाता है। Mushroom की खेती अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है।
Mushroom Farming: होगी लाखों रुपये की कमाई
मशरूम की खेती का आपके लिए एक मुनाफे वाला Business साबित हो सकता है। इसमें निवेश का 10 गुना तक का फायदा आपको हो सकता है।
पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड में तेजी आई है। ऐसे में मशरूम की खेती कर आप करोड़पति बन सकते हैं।
Mushroom Farming: इसकी खेती के लिए एक्स्ट्रा केयर की होती है जरूरत
मशरूम की खेती को Extra Care की जरूरत होती है। इसकी खेती के लिए तापमान का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसे 15-22 Degree Centigrade के बीच उगाया जाता है।
ज्यादा तापमान से फसल खराब हो सकता है। और खेती के लिए नमी 80-90 फीसदी होनी चाहिए। अच्छा Mushroom उगाने के लिए अच्छे Compost का इस्तेमाल करना होगा।
साथ ही अच्छे उत्पादन के लिए ज्यादा पुराने बीज ना लें। ताजा मशरूम की कीमत ज्यादा होती है इसलिए इसके तैयार होते ही इसे बेचने के लिए बाजार ले जाएं।
Mushroom Farming: बड़े पैमाने पर खेती के लिए जरूर लें ट्रेनिंग
हम आपको बता दें कि, सभी Agriculture Universities और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है.
आप अगर बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती करने की सोच रहे हैं तो आप इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग जरूर लें।
Telegram Group | Click Here |
Internal Links | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |