NEET Exam 2022: NEET UG की परीक्षा कल यानी 17 जुलाई से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
वही परीक्षा शुरू होने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने Exam Guidelines जारी किया है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
स्टूडेंट्स दिए गए नियम को अच्छी तरह पढ़ लें, Admit Card से लेकर Dress को लेकर भी कई नियम बनाए गए हैं.
उम्मीदवार NEET की Official Website पर जाकर सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों के लिए Helpline Number भी जारी किया है, यदि किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उम्मीदवार 011-40759000 और [email protected] पर मेल कर सकते है।
कब और कैसे होगा परीक्षा:
नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.20 तक चलेगी और परीक्षा के लिए 3.20 घंटे का समय दिया जाएगा.
सभी सवाल MCQ होंगे और 4 Section में सवाल पूछ जाएंगे।
पहले Physics Section में 2 पेपर होंगे Paper A और Paper B, Section A से 35 सवाल होंगे और Section B से 15 सवाल होंगे।
वहीं Chemistry Section में दो पेपर होंगे पहले पेपर में 35 सवाल पूछ जाएंगे वहीं दूसरे पेपर से 15 सवाल पूछे जाएंगे.
एक सवाल पर 4 नंबर दिए जाएंगे और गलत आंसर देने पर 1 नंबर Negative Marking भी होगी.
सेक्शन बी में 15 सवालों में से केवल 10 सवालों के ही जवाब देने है, अगर कोई 10 सवालों से ज्यादा भी जवाब देता है लेकिन 10 सवालों को ही लिया जाएगा।
नीट यूजी एग्जाम गाइडलाइन 2022:
- Admit Card की 2 कॉपी को साथ ले जाएं
- एडमिट कार्ड में Signature जरूर करें और Photo चिपकाएं
- NEET UG की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.20 तक चलेगी
- अगर Reporting Time से पहले पहुंचें नहीं तो गेट बंद कर दिया जाएगा
- नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार Admit Card के दो पेज Print Out करा कर ले जाएं
- परीक्षा में एक Passport Size की फोटो जरूर ले जाएं
- अपने फोटो में आपको Signature करना होगा
- परीक्षा सेंटर में Admit Card के साथ एक ID Proof ले जाना अनिवार्य है
- उम्मीदवार अपने कपड़ों का खास ख्याल रखें मेंटल की कोई चीज या कोई जेवर न पहन कर जाएं
- Sleeper, Sandal और हल्के कपड़े पहनकर जाने की ही अनुमति दी गई है
- परीक्षा सेंटर पर Electronic Gadget, Mobile Phone, Earphone, Microphone, Pager, Calculator, Camera, Tape Recorder जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना मना है
- 011-40759000 और [email protected] से संपर्क कर सकते है
- Social Distancing का पालन करना अनिवार्य है
- उम्मीदवारों को मास्क Exam Center पर ही दी जाएगी
- Sanitizer ले जाने की अनुमति दी गई है