NHM Recruitment: Community Health Officer के Post के लिए Eligible Candidates नेशनल हेल्थ मिशन की Official Website पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे।
National Health Mission, UP ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 5505 Post को भरने के लिए Notification जारी किया है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Eligible Applicants को पहले 4 महीने का Certificate Training Course यानी कि सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स (CCHN) कोर्स कंप्लीट करना होगा।
जो आवेदनकर्ता इस कोर्स को करने के बाद Test Pass कर लेंगे उन्हें कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह Appointment Contract के आधार पर होगी।
Eligible Candidates मिशन की Official Website पर जाकर Apply Online कर पाएंगे। इन Post पर Online आवेदन करने की लास्ट डेट 9 August 2022 है.
योग्यता और उम्र सीमा: (Qualification and Age Limit:)
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से General Nursing and Midwifery (GNM)- RNRM या B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक B.Sc वाले Students नर्सिंग एनएचएम यूपी सीएचओ 2022 के लिए आवेदन के पात्र हैं।
- Eligible Candidates की Age Limit 20 July 2022 को 35 Years से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- Candidates को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में Registered होना चाहिए और Online Application जमा करने के समय वैध Registration Certificate भी होना चाहिए।
पहले होगी 4 महीने की ट्रेनिंग
NHM UP की ओर से जारी किए गए Notification के अनुसार, Eligible Applicants को पहले 4 महीने का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स यानी कि सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स (CCHN) कोर्स कंप्लीट करना होगा।
इसके बाद ही Eligible Applicants को सब-हेल्थ सेंटर्स और वेलनेस सेंटर्स (HWCs) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर Post पर नियुक्त किया जाएगा।
इन Post के लिए Candidates को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। सभी Candidate Apply करने से पहले सभी जरूरी जानकारी के लिए Official Website जरूर चेक करें।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
General | 2202 Posts |
EWS | 550 Posts |
OBC | 1486 Posts |
SC | 1157 Posts |
ST | 110 Posts |
लिखित टेस्ट से होगा सेलेक्शन
NHM UP के इन पदों पर Candidates का चुनाव लिखित टेस्ट के माध्यम से होगा जो CBT यानी कंप्यूटर मोड में आयोजित किया जाएगा।
Important Links:-
Apply Now | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |