CBSE Board : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड के सत्र की Exam में 20% ही Objective Questions पूछे जाएंगे.
2023 की Exam के Syllabus में कोई कटौती नहीं की गई है. न ही किसी चैप्टर को हटाया गया है. सभी Chapter से प्रश्न पूछे जाएंगे. यह जानकारी बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को भेज दी गई है.
Board की मानें तो Coronavirus Infection के कारण Objective Questions की संख्या 50% की गई थी लेकिन 2023 की 10वीं और 12वीं Board परीक्षा में 20% ही Objective Questions को रखा गया है.
Objective Questions में Multiple Choice वाले प्रश्न रहेंगे. इसके अलावा क्षमता Basic Questions की संख्या बढ़ाई गयी है. ये ऐसे Questions होते हैं.
जिसका उत्तर समझ के साथ देनी होगी. ऐसे Questions की संख्या 10वीं और 12वीं दोनों में 20% से अधिक होगी जबकि पहले 10% ही ऐसे Questions पूछे जाते थे.
इतना ही नहीं, अब Ability Based Questions , Multiple Choice, Case Study, Short Answer Questions आदि भी रहेंगे।
जानकारी हो कि 15 February 2023 से 10वीं और 12वीं Board Exam शुरू होगी. इससे पहले 15 January 2023 को Practical Test शुरू होगी.