HomeNaukriDAV School Recruitment 2023 : डीएवी...

DAV School Recruitment 2023 : डीएवी स्कूल में इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

SHARE

DAV School Recruitment 2023 : Regional Directorate C/o DAV Public School, Bihar Zone के द्वारा बहुत हीं बड़ी भर्ती का Notification सामने आया है।

DAV Public School के ओर से यह भर्ती अलग अलग प्रकार के कई पदों के लिए निकाली गई है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह भर्ती Teaching and Non Teaching के पदों के लिए निकाली गई है। वैसे अभ्यार्थी जो इन पदों के इंतज़ार कर रहें थें उनके लिए सुनहरा मौका है |

Post Details

Regional Directorate C/o DAV Public School के द्वारा बहुत हीं बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

DAV Public School के तरफ से यह भर्ती अलग अलग प्रकार के कई पदों के लिए निकाली गई है। यह भर्ती Teaching and Non Teaching के

पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में PGT ,TGT , PRT , Non Teaching & Activity Instructor के पदों को शामिल किया गया है।

  • Post Name : PGT ,TGT , PRT , Non Teaching & Activity Instructor

Important Date

DAV School Vacancy 2023 इन पदों के लिए आवेदक Online के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 

Regional Directorate C/o DAV Public School के द्वारा जारी कर दी गई है। जानकारी दें कि DAV Public School Recruitment 2023 के द्वारा

निकाली गई इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों पर 22 January 2023 से लेकर 01 February 2023 तक कर सकते हैं।

  • Start Date Of Application Submission : 22 Jan 2023
  • Last Date Of Application Submission : 01 Feb 2023

Application Fee

आप बता दें कि DAV School Recruitment 2023 इन पदों के लिए सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क एक हीं तय की गई है।

इन अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को 500/- रुपया आवेदन शुल्क

विभाग से द्वारा तय किया गया है | आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए Official Notification को पढ़ सकते हैं।

  • Gen/ OBC/ EWS : 500/-
  • ST/ SC / PWD : 500/- 

Age Limit

DAV School Vacancy 2023 इन पदों के लिए आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 01 April 2023 तक 35 वर्ष होनी चाहिए।

बता दें कि इससे अधिक उम्र के आवेदक इस भर्ती के लिए मान्य नहीं हैं। अब हालांकि मान्यता प्राप्त

CBSE/ICSE/अन्य बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाने/काम करने का अनुभव रखने वाले आवेदकों को आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है।

  • Maximum Age Limit For Applicant : 35 Years

Educational Qualification

इस भर्ती के इन अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) भी अलग अलग रखी गई है।

जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए Official Notification को पढ़ सकते हैं।

Importants Documents

DAV Public School Recruitment 2023 के इन अलग अलग पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास नीचे दी गई सभी दस्तावेजों का होना बेहद अनिवार्य है। जैसे _

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • Caste Certificate
  • Residence Certificate
  • Passport Size Photo
  • Email Id
  • Mobile Number

How To Apply

अगर आप भी DAV Public School Recruitment 2023 के इन अलग अलग पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप Online के माध्यम से कर सकते है।

DAV School Recruitment 2023 पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा।

होम पेज पर आपको एक पॉप-अप खुलकर आएगा। जिसमे आपको Read Notification, Lists Of Schools, Apply Online का विकल्प आपको दिखाई देगा।

जिसमे आपको Apply Online के Click Here पर क्लिक करना है। अब जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।

Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही धयान से भरना है |

उसके बाद माँगे गये सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है। अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और Submit कर देना है |

अंत में आप भविष्य में जरुरत के लिए Application Form का एक प्रिंट निकल कर अपने पास रख सकते हैं।

Important Links

For Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
View School ListClick Here
Official WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.