NPS Rules Change: अब आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) यानी NPS का पैसा पाना अब आसान हो गया है।
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) और पेंशन रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) एनपीएस सब्सक्राइबर्स (NPS Subscribers)
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
को एन्युटी जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए राजी हो गए है।
अब ऐसा सिर्फ एक विदड्राल फॉर्म (Withdrawal Form) के इस्तेमाल से हो जाएगा.
इसका मतलब ये है कि National Pension System के सब्सक्राइबर्स को एन्युटी चुनने के क्रम में एक अलग प्रपोजल फॉर्म (Propsal Form) नहीं भरना होगा।
IRDAI ने एक सर्कुलर के जरिये एन्युटी प्रोडक्ट्स के लिए यह ऐलान किया है.
यह है मौजूदा व्यवस्था:
वर्तमान में एनपीएस पेंशनर्स (NPS Pensioners) को विदड्राल के समय PFRDA के पास एक ‘विस्तृत’ एग्जिट फॉर्म (Detailed Exit Form) जमा करना होता है.
एक बार जब वे अपने पसंदीदा एन्युटी प्लान तय कर लेते हैं तो उन्हें बीमा कंपनियों द्वारा दिए गए प्रपोजल फॉर्म (Propsal Form) को पूरी तरह भरना चाहिए।
14 नवंबर, 2022 के PFRDA के एक सर्कुलर के मुताबिक, दोनों फाइनेंशियल रेगुलेटर्स (Financial Regulators) के
मिलेजुले कदम से उसके Subsriber और Stakeholders को मिलने वाले फायदे कई गुने बढ़ गए हैं।
अब होंगे ये फायदे:
- एन्युटी पाना हुआ आसान और जारी होने में अब कम समय लगेगा
- एकमुश्त भुगतान (Lump Sum Payment) और एन्युटी जारी करने की समानांतर प्रक्रिया
- सब्सक्राइबर के रिटायर होने के तुरंत बाद एन्युटी के जरिये रिटायरमेंट इनकम (Retirement Income) का भुगतान और रिटायर व्यक्ति के लिए नियमित इनकम (Regular Income) सुनिश्चित करना
- आसान ओल्ड एज इनकम सपोर्ट (Easy Old Age Income Support)
- संबंधित स्टेकहोल्डर्स के लिए काम करने में सुगमता
कहां अपलोड होगा फॉर्म:
पीएफआरडीए (PFRDA) के 14 नवंबर, 2022 के सर्कुलर के मुताबिक, एग्जिट का अनुरोध करते समय केवाईसी (KYC) सहित सभी जरूरी
डॉक्यूमेंट के साथ पूरी तरह भरे एक एग्जिट फॉर्म को संबंधित सीआरए सिस्टम (CRA System) में अपलोड करना होगा।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |