HomeNewsRation ATM: अब एटीएम मशीन से...

Ration ATM: अब एटीएम मशीन से निकलेगा गेहूं और चावल, राशन डीलरों का चक्कर खत्म

SHARE

Ration ATM: आपने Automated Teller Machine यानी ATM से पैसे तो निकलते देखा होगा, अब एक ऐसी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है, जिसके जरिए आप ATM से अनाज भी निकाल सकेंगे।

दरअसल, ओडिशा सरकार राशन डिपो पर एटीएम मशीन की तरह All Time Grain मशीन से राशन देने की तैयारी कर लगी है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, ओडिशा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए ATG मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु एस. नायक ने बुधवार को यह जानकारी दी और उन्होंने बताया कि ATG Machine एटीएम की तरह होंगी, लेकिन इनके जरिए अनाज प्रदान किया जाएगा।

कैसे काम करेगा ग्रेन राशन एटीएम:

राशन कार्ड धारकों को Grain ATM में अपना Aadhar Card Number और राशन कार्ड पर अंकित नंबर डालना होगा, इतना करते ही आपको ATM से अनाज मिल जाएगा।

सरकार इसे अभी Pilot Project के तहत शुरू कर रही है, इस योजना के तहत पहला Grain ATM भुवनेश्वर में लगने जा रहा है।

सभी जिलों में मिलेगी राशन एटीएम:

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची ने मंगलवार को इस योजना के बारे में ओडिशा विधानसभा में जानकारी दी और उन्होंने बोला कि ओडिशा में हितधारकों को Grain ATM से राशन दिए जाने की तैयारी पूर्ण रूप से की जा रही है।

शुरुआती दौर में Grain ATM शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे फिर इसके बाद सभी जिलों में यह खास ATM लगाने की योजना है।

साथ ही अगले चरण में प्रदेश के सभी जिलों में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई जा रही है।

विशेष कोड वाला कार्ड होगा जरूरी:

मंत्री सब्यसाची ने कहा कि Grain ATM से राशन लेने के लिए हितधारकों को Special Code Card मुहैया कराया जाएगा।

ग्रेन एटीएम मशीन पूरी तरह से Touch Screen होगी साथ ही इसमें Biometric सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.