HomeIndiaबड़ी खबर! अब आप पेटीएम और...

बड़ी खबर! अब आप पेटीएम और गूगल पे से भी जमा कर सकेंगे संपत्ति कर, जाने कैसे

SHARE

Property Tax: नगर निगम के संपत्ति कर और कचरा शुल्क के भुगतान के लिए Paytm और Google पे की सुविधा मिलने वाली है. नगर आयुक्त Animesh Kumar Parashar ने

कर ( TAX ) भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में यह पहल की है. कर ( TAX ) और शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया को नगर निगम पूरी तरह से Digital करेगा.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हम आपको बता दें कि, आने वाले कुछ दिनों में कर ( TAX ) भुगतान करने के लिए पांच माध्यम हो जाएंगे, जिसमें WhatsApp Chat Bot, Google Pay, Paytm और

नगर निगम की Website भी शामिल है. फिलहाल कार्यालयों में भी जाकर Property Tax का भुगतान कर सकते हैं.

Property Tax: 2.77 लाख लोग करते हैं शुल्क का भुगतान

अभी निगम क्षेत्र में करीब 2 लाख 77 हजार लोग Property Tax का भुगतान कर रहे हैं. करदाताओं की संख्या अभी और बढ़ेगी. कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े,

इसके लिए Online भुगतान के दायरे को बढ़ाया जा रहा है. पिछले वर्ष में नगर निगम को 134 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Property Tax: इनमें Online भुगतान करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है

Online भुगतान से कर ( TAX ) भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ेगी। नगर निगम का राजस्व बढ़ेगा और लोगों को सुविधा होगी.

घर बैठे कर का भुगतान कर सकेंगे. राज्य का पहला पटना नगर निगम होगा, जहां Online भुगतान की सुविधा पूरी तरह से Digital होगी। नगर आयुक्त ने बताया कि बहुत जल्द Paytm और Google पे से भुगतान की

सुविधा मिलेगी. इसकी तैयारी चल रही है. वहीं Whatsapp Chat Bot भी Online भुगतान की सरल और पारदर्शी व्यवस्था है, जिसे पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.

नये करदाताओं की संख्या बढ़ाएगा निगम

नगर निगम क्षेत्र में करदाताओं की सख्या बढ़ाएगा. विशेष अभियान के तहत नगर निगम छूटे हुए किराएदारों को भी कचरा शुल्क के दायरे में लाएगा.

निगम का दावा है कि अब भी बड़ी संख्या में किरायेदार कचरा शुल्क नहीं दे रहे हैं.आवासीय क्षेत्र में रहने वालों को प्रत्येक माह 30 रुपये कचरा शुल्क देना होता है.

वहीं जो Hospital, Banquet Hall, School अभी तक छूटे हुए हैं, उन्हें भी Holding.Tax और कचरा शुल्क के दायरे में लाया जाएगा. हर वार्ड में संपत्ति कर नहीं देने वालों की पहचान की जाएगी.

WhatsApp Link Cilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.