Pimples Home Remedies : Pimples को यदि जल्दी से ठीक न किया जाए, तो यह धीरे-धीरे इसका पानी लगने से Skin पर
और भी ज्यादा Pimpler होने लग जाते हैं. तो आइए, जानते हैं इससे कैसे बचा जाएं और जाने इसके घरेलू उपाय क्या हैं
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
कई लोगों को मौसम बदलते ही Pimples होने शुरू हो ही जाते हैं. Pimples को यदि जल्द से जल्द ठीक न किया जाए,
तो यह धीरे-धीरे इसका पानी लगने से Skin पर और भी ज्यादा Pimples होने लग जाते हैं.
अब वहीं, Pimples को जल्दी ठीक करने के लिए कुछ लोग तो इन्हें फोड़ देते हैं जबकि ऐसा करने से यह Pimples और भी ज्यादा बढ़ सकती है.
अब ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है, जिनका इस्तेमाल करके Pimples से आसानी से मुक्ति पाई जा सकती है। आप रात के समय इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.
Colgate लगाएं
कई लोगों को यह नुस्खा बहुत ही अजीब लग सकता है कि चेहरे पर कोलगेट लगाने से क्या वाकई में Pimples ठीक हो जाते हैं?
लेकिन यह नुस्खा सच में बहुत कारगर है। आपको रात के समय उन जगहों पर Colgate लगा लेना चाहिए, जहां पर Pimples हैं.
हल्दी(Turmeric)
Turmeric में Anti Bacterial गुण होते है इसलिए Pimples को ठीक करने में Turmeric बहुत कारगर है.
Turmeric में दो चम्मच गुलाब जल डालकर इसे चेहरे पर लगाएं. इससे 3-4 दिन में ही Pimples ठीक होने लग जाते हैं.
Tea Tree Oil
Tea Tree Oil भी Pimples को ठीक करने में बेहद कारगर है. इसके लिए आप एक चम्मच Aloe Vera Gel में,
6-7 Drops Tea Tree Oil डालकर Pimples पर लगाएं. इससे आपके Pimples कुछ ही दिनों में ठीक होने लग जाएंगे.
Boroplus
Boroplus भी Pimples को ठीक करने में कारगर है. इसके लिए आप Boroplus में 5-6 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल डालकर Pimples पर अप्लाई करें। 3-4 दिनों में Pimples ठीक हो जाएंगे.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |