Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023: बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई के तरफ से अच्छी भर्ती निकल कर सामने आई है।
आपको बता दें कि यह भर्ती मधेपुरा जिले के लिए निकाली गयी हैं परन्तु इसमें सभी जिले के नागरिक अपना आवेदन कर सकते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Bihar District Child Protection Unit के तरफ से यह भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
Post Details
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Recruitment 2023 के आयें हुए नर्स, आया और चौकीदार के पदों के लिए
पूरे बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई के तरफ से कुल संख्या 05 रखी गई हैं।
जिसमे से नर्स के लिए कुल 01 पद, आया के लिए 03 पद जबकि चौकीदार के लिए 1 पद पर यह भर्ती निकाली गई हैं।
Post name | Number of post |
नर्स | 01 |
आया | 03 |
चौकीदार | 01 |
Total Number of Post | 05 |
Important Dates
Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2023 के आये गए नर्स, आया और चौकीदार के पदों पर आवेदन करने के लिए अभर्थी को Offline के ही माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा।
अब जिसके लिए Bihar Government के द्वारा Official Notification 11 January को जारी कर दी गई हैं।
इसमें योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसके पदों पर अपना Offline के माध्यम से आवेदन 11 January 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं।
- Official Notification date :- 11th January 2023
- Start Date for Apply :- 11/01/2023
- Last date for Apply :- 31/01/2023
Age Limit
Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2023 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इसके बिहार जिला बाल संरक्षण के तरफ से
उम्र सीमा तय की गयी हैं। इसके सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा अलग- अलग तय की गयी हैं। जो निम्न हैं_
नर्स
- Maximum Age Limit : Up to 45 years
आया और चौकीदार
- Minimum Age Limit : 20 years
- Maximum Age Limit : 50 years
Education Qualification
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Recruitment 2023 के लिए बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा निकली गयी
Nurse, Babysitter and Watchman के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गयी हैं।
आपको बता दें कि इसके पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत ही काम रखी गयी हैं। जो निम्न है _
Nurse : इसके पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को सरकार या भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा बता दें कि किसी भी
मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग में इंटरमीडिएट डिप्लोमा (अस्पताल/स्वास्थ्य सुविधा में कम से कम 01 वर्ष का अनुभव ) होना चाहिए हैं।
आया : साक्षर (लिखने पढ़ने में सक्षम)
चौकीदार:- साक्षर (लिखने पढ़ने में सक्षम)
Salary
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Recruitment 2023 के विभिन्न पद पर चयनित अभ्यर्थी का Salary
बता दें कि बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा तय की गई हैं इसके नर्स के पदों पर चयनित अभर्थी का वेतनमाह 9000/- रूपए प्रति माह
वहीं आया और चौकीदार के पद पर चयनित अभ्यर्थी का वेतनमाह 6000/- रूपए प्रतिमाह तय की गई है।
नर्स :- 9000/- रूपए प्रति माह
आया :- 6000/- रूपए प्रति माह
चौकीदार :- 6000/- रूपए प्रति माह
How To Apply
अगर आप भी बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती 2023 के तरफ से निकाली गई सभी पदों पर अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Offline के माध्यम से आवेदन करना होगा,
इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए Link के माध्यम से इसका Application Form को Download करना हैं।
इसके Application Form को आप किसी अच्छे पेपर में प्रिंट आउट करके निकाल अपने पास रख सकते हैं।
उसके बाद इस Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको बिल्कुल सही सही भरना होगा।
उसके बाद ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज ( Documents )के छायाप्रति को Application Form के साथ संलग्न करना होगा।
उसके बाद इस Application Form को एक लिफाफे में डालकर नीचे दिए गए पते पर निर्धारित समय से पहले ही आपको भेजना पड़ेगा।
समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद आपका आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
आवेदक आवेदन पत्र के लिफ़ाफ़े के ऊपर मोटे अक्षरों में “विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, मधेपुरा” में नियोजन हेतु आवेदन एवं पद का का नाम उल्लेख अवश्य करेंगे।
Important Links
Form Download | Click Here |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
Official Website | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |