OnePlus ने भारतीय बाजार में OnePlus Nord 2T 5G को शुक्रवार मतलब आज को लॉन्च कर दिया है, नया OnePlus Smartphone (OnePlus Nord 2 5G) से कुछ अपग्रेड के तौर पर आया है जो कि पिछले साल लॉन्च हुआ था.
OnePlus Nord 2 5G के जैसे ही OnePlus Nord 2T 5G में 90Hz AMOLED Display ,Triple Rear Camera और 4500mAh की Battery दी गई है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हालांकि इस स्मार्टफोन में नया Octa Core MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है और यह 80W Fast Charging को सपोर्ट करता है.
OnePlus Nord 2T 5G का मुकाबला Motorola Edge 30, iQoo Neo 6, Poco F4 5G, Mi 11X और Samsung Galaxy A33 5G से होगा.
कीमत और ऑफर्स:
कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 8GB RAM+ 128GB Storage Variant की कीमत 28,999 रुपये है.
वहीं 12GB + 256GB Storage Variant की कीमत 33,999 रुपये है. उपलब्धता (Availablity) की बात करें तो OnePlus Nord 2T बिक्री के लिए Amazon, OnePlus.in, OnePlus Store app, OnePlus Experience Stores और चुनिंदा Retail Outlets पर उपलब्ध होगा.
Color Option की बात करे तो यह Gray Shadow और Jade Fog कलर ऑप्शन में आएगा. वहीं ICICI Bank Credit Card और Debit Card से भुगतान करने पर 1,500 रुपये का Instant मिल सकता है जो कि 5 से 11 July के बीच होगा.
स्पेसिफिकेशंस:
इस फोन के Specifications की बात करें तो इस में 6.43 Inch की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका Resolution 1080×2400 Pixel, 20:9 Aspect Ratio और 90Hz Refresh Rate है.
Processor के तौर पर OnePlus Nord 2T 5G में Octa Core MediaTek Dimensity 1300 SoC दिया गया है.
स्टोरेज के तौर पर इसमें 12GB RAM और 256GB तक Internal Storage दी गई है, Battery की बात करे तो इसमें 4,500mAh की Dual Cell Battery दी गई है जो कि 80W SuperVOOC Fast Charging को सपोर्ट करता है.
Camera के तौर पर इसमें f/1.8 Aperture के साथ 50 Megapixel का पहला कैमरा (Primary Camera), 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा (Secondary Camera) और f/2.2 Aperture के साथ 2 Megapixel का तीसरा कैमरा है.
वहीं इस Smartphone के Front में f/2.4 Aperture के साथ 32 Megapixel का Selfie Camera दिया गया है, Operating System के तौर पर यह Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है.