Online Tatkaal Passport Application: यदि आप भी अपना पासपोर्ट (Indian Passport) बनवाना चाहते हैं तो यह Article आपके ही लिए हैै.
क्योंकि हम आप सभी को Passport बनवाने का काफी आसान तरीका बताएंगे. जिससे आप सभी घर बैठे ही Online बस 3 दिनों में अपना Passport बनवा सकते हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Passport बनवाने के लिए आपको Indian Passport की Official Website पर बस एक आवेदन करना होगा.
इस प्रक्रिया से Passport के लिए आवेदन करने पर Police Verification Passport को Dispatch करने के बाद किया जाता है. इसके लिए आप को हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से आवेदन करना होगा.
Procedure to Apply For Passport
Passport India की Official Website पर जा कर आप Passport के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तत्काल में आप Passport प्राप्त करना चाहते हैं तो Tatkaal Passport के विकल्प पर Click करें.
आपके आवेदन करने के तीसरे Working Day पर ही Passport को Passport India के द्वारा Dispatch कर दिया जाएगा.
इस पूरे Process में लगभग 3 दिन का समय लगेगा. आपके द्वारा प्रक्रिया को पूरा करने के. इसके तीसरे दिन ही Passport को आपके घर पर Deliver कर दिया जाएगा.
Passport Will be Dispatched on The Third Day
आप के द्वारा Applications submit करने के तीसरे ही दिन Passport को Dispatched कर दिया जाएगा.
अगर तीसरे दिन Working Day हुआ और आपके पास सभी Documents सही और प्रमाणिक हुए तो Passport Dispatched किया जाएगा.
इस तरह से Passport के लिए आवेदन करने पर Police Verification भी नहीं किया जाएगा. इसीलिए लोग Normal तरीके के बजाय तत्काल Passport विकल्प को चुनते हैं क्योंकि इससे कई दिक्कतों से और लेट लतीफी से भी राहत मिलीत है.
Normal Process of Marking Passport
हम आप को बता दें कि Normal तरीके से Passport जारी होने से पहले Police Verification किया जाता है.
इसके लिए आपको बस 1500 रुपये का ही भुगतान करना होता है. पर इसका Process थोड़ा लंबा होता है. इस Process में आपको पहले Online Appointment लेना होता है.
इसके बाद Passport Seva Kendra आपको जाना होता है. इसके बाद Documents जमा कराने होते हैं. इसके बाद Police Verification होता है.
जब ये प्रक्रियाएं पूरी हो जाती है तब आपके Passport को Deliver कर दिया जाता है. और तत्काल Passport में तीसरे दिन ही Passport को डिस्पैच कर दिया जाता है.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |