नई दिल्लीः यदि आपका PAN Card बना हुआ है तो फिर यह खबर आपके लिए है, क्योंकि अब पैन कार्डधारकों के लिए एक जरूरी नियम बनाए गए है. यदि आप PAN Card धारक हैं
तो सरकार की Guideline को Ignore ना करें नहीं तो नुकसान हो सकता हैं, जिससे आपको मुश्किलों का सामना भी करना पर सकता है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हम आपको बता दें कि, PAN Card अब एक ऐसा दस्तावेज बन गया है, जिसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता हैं. अगर आप Bank से लेन-देन करना चाहते हैं
या Account Open करना चाहते हैं तो आपके पास PAN Card होना चाहिए, अन्यथा आपको दिक्कतों हो सकतीं है. अब तो आपको Tax भी जमा करने के लिए PAN Card जरूरी है, इसके लिए कुछ जरूरी बातों का रखना होगा.
अगर आपके पास पैन PAN Card है तो जल्द ही इस Aadhar card से Link करा लें, इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. Income Tax Department की ओर से इसके लिए Guideline जारी की गई है.
Income Tax Department के Guideline के अनुसार, 31 मार्च तक PAN Card को Aadhar card से Link करना जरूरी है, यहां न करने पर आपको नुकसान हो सकता है. कहा जा रहा है कि सरकार 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा सकतीं हैं.
1 अप्रैल 2023 से PAN Card निष्क्रिय कर दिया जाएगा, इससे आप कोई भी काम में PAN Card होना चाहिए.
इतने रुपय की पेनल्टी के साथ लिंक हो रहा है आधार कार्ड
Income Tax Department ने बीते 1 जुलाई PAN Card को Link कराने की आखिरी तारीख तय की थी. पर बहुत से लोग Pan Card Holder ऐसे थे,
जिन्होंने Link नहीं कराया था. इसके बाद से Pan Card Holder 1,000 रुपये की Penalty के साथ Link करा रहे हैं, अब इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है, इसके बाद आपको जुर्माना लगेगा.
Pan Card Link नहीं कराने पर Income Tax Act की धारा-139AA के तहत आपका Pan Card रद्द कर दिया जाएगा.
पैन को यूं आधार कार्ड से कराएं लिंक
Pan Card को Aadhar card से Link कराने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि घर बैठे ही आप आराम से Pan Card को Aadhar card से Link कर सकते हैं,
इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले तो आपको अपना Register Online करना होगा.
इसके बाद Income Tax Department की E-Filing Website पर जाना होगा. इसके बाद Website पर आप को ‘लिंक आधार’, Option दिखाई देगा इस पर आपको Click करना होगा फिर अपने Account की Profile Setting में जाना होगा.
Profile Setting में जाते ही आप को Aadhar Card Link करने का Option मिलेगा फिर इसे Select करने की आवश्यकता होगी.
यहां अपना Aadhaar Number और Captcha code भरना होगा. अब आपका Pan Card Aadhaar से Link से हो जाएगा.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |