HomeIndiaWhatsapp पर पापा ने लिखी ऐसी...

Whatsapp पर पापा ने लिखी ऐसी बात, जिसे पढ़कर बेटी को आ गया गुस्सा और गुस्से में कहीं…

SHARE

Whatsapp Chat Viral: Social Media पर कभी-कभी कई ऐसी चीजें भी Viral हो जाती हैं, जिस पर आप यकीन तक नहीं कर सकते।

जी हां, न सिर्फ Video या फिर Photo बल्कि वॉट्सऐप पर की गई बातचीत भी Viral हो जाती हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आपने हमेशा दोस्तों, भाई-बहन या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के वॉट्सऐप चैट ही वायरल होते हुए जरूर ही देखा होगा,

लेकिन एक पिता ने जो WhatsApp पर अपनी बेटी के लिए लिखा, वह इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर बच्चे पढ़ाई-लिखाई में कमजोर होते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाई करने पर जोर देते हैं,

और यदि फिर भी कोई बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते तो Parents भी डांट लगाते हैं।

अगर जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो Parents इसका मजाक बनाते हैं। कुछ ऐसा ही इस WhatsApp Chat पर भी देखने को मिला है।

बेटी के Blood Report लाने के बाद पिता ने कहा कुछ ऐसा

WhatsApp Chat पढ़कर समझ आता है कि एक पिता ने अपनी बेटी की Blood Report लेकर आए, और उसकी जानकारी वॉट्सऐप पर बेटी को दिया।

हालांकि, यहां पर उन्होंने अपनी बेटी को Tont मारना नहीं भूले। आपको बता दे कि उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी को लिखा,

‘तेरी और तेरे Friend की Blood Report ले आया मैं.’ फिर बेटी Okay में जवाब देती है।

इसके बाद उसके पिता ने Tont मारते हुए यह लिखा, Reports में भी वो A Positive है और तू B Negative.’

यह पढ़कर बेटी समझ गई कि पापा उसकी बेटी को पढ़ाई को लेकर तंज कस रहे हैं। उसने ‘पापा प्लीज’ लिखकर ढेर सारे रोने वाले Emoji डाले।

पोस्ट पर लोगों ने कुछ ऐसे दिए Reaction

बताते चले कि English Medium School में नंबर्स के अलावा ग्रेड सिस्टम से मार्किंग की जाती है। जिसमें A+ सबसे अच्छा, फिर A, A- और B+, B, B- और फिर ऐसे ही C+, C, C- होते हैं।

इसी तरह Grading के जरिए ही Numbers तय किये जाते हैं। इसी को लेकर बेटी के पिता ने मजाक बनाया।

Twitter पर MoMo नाम की लड़की ने एक Screenshot Share किया।

पिता और बेटी के बीच के Conversation को पढ़ने के बाद नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा, ‘गजब पिता हैं.’

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.