Paytm Personal Loan : आप अब Paytm Personal Loan भी ले सकते है. अगर आप Paytm से लोन लेना चाहते है. तो हम आप सभी को बता दें. कि अगर आप कई सालों से Paytm का इस्तेमाल कर रहे है.
और आप हर जगह Paytm का इस्तेमाल करते है. और Paytm के साथ सबसे अधिक लेनदेन करते है. तो आप आसानी से Paytm Loan ले सकते है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आज के इस Post में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से Paytm Personal Loan कैसे प्राप्त कर सकते है.
Paytm Cash Loan Kya Hai
Paytm और ICICI Bank ने आपसी समझौते के साथ समझौता किया है. अब वह अपने Users को 20000 रूपये तक का Instant Loan मुहैया कराएंग.
इस Offer का फायदा सिर्फ उन्ही ग्राहकों को मिलेगा जो Paytm और ICICI Bank दोनों के ग्राहक है. अगर आप Paytm User है. लेकिन आपका खाता ICICI Bank में नहीं है. इसलिए आपको इस Offer का फायदा नहीं मिल सकता है.
Paytm से लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है
यह सुविधा Paytm अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा. जिन्होंने अब तक Paytm के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे है. यानी यह सुविधा ऐसे ग्राहकों को ही दी जाएगी.
जिन्होंने अब तक Paytm में सबसे अच्छा लेनदेन किया है. लेनदेन किया गया इस सुविधा को शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु दिखाया गया है.
Paytm इन सभी बातों को ध्यान में रखता है! कि Users ने Paytm Wallet के साथ कितना Transaction किया है. Paytm यह भी देखता है.
कि आपका Wallet Maintenance कैसे है! यानी हमेशा अपने Wallet में कितना पैसा रखा है. अगर Average पैसे की बात करें. तो Wallet में 3 से 4 हजार रूपये आपको Paytm Postpaid के लिए पात्र बना सकता है.
पैसा मिलने के बाद भुगतान का क्या प्रोसेस होगा
अगर आप Paytm Postpaid से लोन लेते है. तो आपको महीने की पहली तारीख को इसका भुगतान करना होगा
यानी Paytm के जरिए आपको पहली तारीख को बिल भेज दिया जाएगा. जिसका भुगतान आपको 7 दिनों के भीतर ही करना होगा.
Paytm Loan Apply Online Process
- Paytm Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपका Paytm Account पूरी तरह Verified होना चाहिए. और KYC पूरी होनी चाहिए.
- अगर आपके पास Half KYC है. तो आपको Paytm Account Service का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके लिए आपके पास Full KYC Complete होना चाहिए
- आपका Bank Account आपके Paytm Account से जुड़ा होना चाहिए.
- अगर यह सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तो आपको सबसे पहले Paytm का नया Update Version अपने मोबाइल में Install करना होगा.
- और अपनी User Id और Password से उसमे Login करना चाहिए.
- इसके बाद आप अपने Profile Option में जाएँ. आपको उस पर Paytm Postpaid लिखा दिखाई देगा.
- आप नीचे Screen में दिखाए अनुसार उस पर Click करें.
- Paytm Postpaid पर Click करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको Paytm Postpaid के बारे में कुछ जानकारी दिखाई देगी. जिसके बाद आपको यहाँ Next करना होगा.
- उसके बाद, आपको OTP के साथ सत्यापन पूरा करना होगा. और आवेदन के सभी नियमों और शर्तो को पढ़कर और एकत्र करके फॉर्म में आई-स्वीकार जमा करना होगा.
- जिसके बाद आपका आवेदन Submit नीचे लिखा जाएगा.
- इसके बाद Verification प्रोसेस के लिए आपका आवेदन Paytm पर जाएगा.
- अगर आपने Paytm के साथ इसे सही तरीके से किया है! तो Loan Amount आपके Paytm Postpaid Wallet में जुड़ जाएगा.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |