HomeIndiaWhatsApp Scam: Video Call पर...

WhatsApp Scam: Video Call पर कपड़े उतारते लोग! फिर करते हैं ब्लैकमेल, स्कैम का नया तरीका सेक्सटॉर्शन

SHARE

WhatsApp Scam: Scam on Whatsapp नया नहीं है, लेकिन इस पर Scam के नए-नए तरीके जरूर सामने आते रहते हैं।

ऐसा ही एक तरीका है Sextortion जो इस दिनों चर्चा में है। इस Scam में Users को वीडिया कॉल आती है

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

और साथ ही उस पर दूसरी तरफ बैठा शख्स अपने कपड़े उतारने लगता है।

जब तक आप कुछ समझ पाते हैं तब तक यह Scammers का काम हो जाता है

Normal Phone Calls पर हम बहुत बार Spam Calls को इग्नोर कर देते है।

पर वॉट्सऐप पर आई कॉल शायद ही कोई मिस करता होगा। क्या हो आप किसी Whatsapp Call को बहुत ही जरूरी समझकर उठाते हैं

और आपके साथ Scam हो जाए। Scam भी ऐसा जिसकी शायद आपने कभी कल्पना भी ना की हो।

पिछले कुछ दिनों में Sextortion के कई मामले सामने आए हैं। और यह दरअसल, इस Scam में कुछ ही Seconds में ऐसा कुछ होता है

कि जिसमे User के होश उड़ जाएं। मसलन User को एक वीडियो कॉल आती है और फिर Scam की पूरी कहानी शुरू हो जाती है।

ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि हकीकत है

एक शख्स ने हमसे अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि वो शाम को अपने घर पर कुछ मेहमानों के साथ बैठे हुए थे।

इस बीच उन्हें WhatsApp पर एक कॉल आती हैं। शुरुआत में उन्होंने उस कॉल को Ignore किया,

लेकिन दो से तीन बार लगातार फोन आने पर उन्हें ये कॉल जरूरी लगी।

जैसे ही उन्होंने WhatsApp Call Receive, तो ये एक Video Call थी, जिसमें दूसरे तरफ एक महिला थी।

महिला कॉल शुरू होते ही अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। User ने जब तक कॉल को Disconnect किया, जब तक Scammers का काम हो चुका था।

अगले ही पल एक दूसरे नंबर से यूजर को Call आती है और Scammers उससे पैसे की Demand करता है।

पैसे देने के बाद भी Blackmailing का ये सिलसिला खत्म नहीं होता है।

Scammers Video Call पर यूजर की फुटेज का इस्तेमाल करके ऐसा वीडियो बना लेते हैं कि

जैसे इस पूरी घटना में पीड़ित शख्स शामिल रहा हो। इस तरह के स्कैम को Sextortion कहा गया है।

पुलिस के पास जाने से बचते हैं लोग

ऐसे मामलों में बहुत कम लोग पुलिस के पास जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये उनकी लगती है तो

पैसे देकर किसी भी तरह से वह इस मुसीबत से निकलना चाहते हैं। वहीं बहुत से लोग नंबर ब्लॉक कर देते हैं।

तो कुछ अपने Social Media Accounts तक को दelete कर देते हैं।

कैसे बच सकते हैं आप?

अब सवाल यह है कि आप इस तरह के मामले से कैसे बच सकते हैं. पुलिस की मानें तो Scammers बहुत ही स्मार्ट तरीके से

लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और ऐसे मामलों में उन्हें ट्रैक कर पाना बेहद ही मुश्किल होता है।

Scammers एक स्टेट में रहते हुए दूसरे राज्य के लोगों को टार्गेट करते है।

जैसे वे उत्तर भारत में रहते हुए दक्षिण भारत के किसी भी User को Target करेंगे।

ऐसे में उन्हें ट्रैक कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। Calling के वे अलग-अलग नंबर्स का इस्तेमाल करते हैं।

फिर इनसे बचने का रास्त क्या है?

इस तरह की Calls से आप नहीं बच सकते हैं, लेकिन ऐसे मुसीबत में पड़ने से जरूर ही बच सकते हैं।

इसके लिए आपको सिर्फ सावधानी रखनी पड़ेगी। किसी भी अननोन नंबर से आने वाली Video Call Receive ही ना करें।

अगर जरूरी लगे तो नंबर पर Audio किall रके चेक कर लें कि कॉल करने वाले शख्स का मकसद क्या है। इस तरह से आप खुद को मुसीबत से बचा सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.