PM Kisan Yojana : देश के करोड़ों किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का पैसा जल्द ही किसानों के खाते में आने वाला है।
साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि यह किस्त September के पहले या दूसरे हफ्ते में लाभार्थियों के खाते में Transfer हो सकती है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
ऐसे में जरूरी है कि आप E-KYC जरूर करा लें। सरकार की तरफ से पहले से ही कहा जा रहा है कि जिनकी E-KYC पूरी नहीं हुई, उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
हालांकि जिन्होंने E-KYC नहीं करवाया है उन्हें थोड़ी सी समस्या हो सकती है। 31 अगस्त तक E-KYC की Deadline थी जो कि अब निकल गई है।
5 सितंबर तक आ सकते हैं पैसे !
Dr Arun Kumar Mehta ने पीएम किसान योजना पर जानकारी दी है की जिनके खाते आधार से जुड़े हुए हैं सिर्फ उन्हीं के खाते में ही 12वीं किस्त को Transfer किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 5 सितंबर तक सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी रकम ट्रांसफर होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि सरकार का इस वक्त अपात्र लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ बंद करने और पैसे की Recovery करने पर Focus कर रही है।
PM Kisan Yojana सालाना कितना मिलता है?
केंद्र सरकार (Central Government) ने इस योजना कि शुरुआत किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए की थी।
इसके तहत सरकार पात्र किसानों को सालाना पूरे 6 हजार रुपये देती है। हालांकि यह रुपये 2-2 हजार की तीन किस्तों में दी जाती हैं।
बहरहाल इस योजना का लाभ उठाने के लिए E-KYC करवाना बेहद ही जरूरी है। अगर किसी ने E-KYC नहीं करवाया है तो उसे किस्त नहीं दी जाएगी।
PM Kisan Yojana लाभार्थियों की संख्या में कमी :
आपको बता दें कि जब से सरकार ने E-KYC को अनिवार्य तब से इसके लाभार्थियों की संख्या में बहुत ही कमी देखने को मिली है।
August 2021 से लेकर November 2021 के बीच 11.19 करोड़ किसानों को 9 वीं किस्त मिली थी।
इसके बाद December 2021 से March 2022 के बीच 11.15 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त मिली थी।
वहीं 11 वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या पूरे घटकर 10.92 करोड़ बची रह गई।