PM Scholarship : पीएम छात्रवृति के तहत शिक्षा सत्र 2022-23 में छात्रवृति के लिए आवेदन शुरू हो चुका हैं, इस योजनाा का उद्देश
सभी बच्चों को शिक्षित करना है जिनको की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनके लिए सरकार कई तरह की छात्रवृति योजनायें शुरू करती रहती हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
के तहत केंद्र सरकार के द्वारा उन छात्रों को छात्रवृति प्रदान करेगी, जिनके परिवार वाले जैसे अर्ध सैनिक बलों या रेलवे कर्मियों, भूतपूर्व सैनिक, तट रक्षक, जो कि आतंकवादी और नक्सली हमलों में मारे जाते हैं.
ऐसे लोगों के बच्चों और उनकी विधवा पत्नी को सरकार के द्वारा यह PM Scholarship दि जायेगी.
PM Scholarship 2023
PM Scholarship योजना के माध्यम से 2 तरह से Scholarship दि जायेगी, एक होगा Scholarship भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, रक्षा मंत्रालय के माध्यम से दी जायेगी
और दूसरी PM Scholarship Electronics और सूचना प्रौद्योगिकी, के तहत दी जाएगी. हम आपको इस Article में PM Scholarship के बारे में जानकारी देंगे.
और साथ ही यह भी जानेंगे कि योजना के तहत आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी.
PM Scholarship Scheme Important Details
भारत के पूर्व तटरक्षक/पूर्वसैनिकों की विधवा पत्नियों उनके बच्चों को दी जाने वाली PM Scholarship की Details.
1 | योजना का नाम प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2022 विभाग भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग उद्देश्य उच्च अध्ययन कके लिए बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करवाना छात्रवृति कितनी मिलेगी लड़कियों को 3000 और लड़कों को मिलेंगे 2500 रूपये | प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2022 |
2 | विभाग का नाम | भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग |
3 | योजना का उद्देश्य | उच्च अध्ययन कके लिए बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करवाना |
4 | छात्रवृति कितनी मिलेगी | लड़कियों को 3000 और लड़कों को मिलेंगे 2500 रूपये |
5 | आवेदन की समय सीमा | जनवरी से मई के बीच (अस्थायी समय सीमा) |
PM Scholarship Scheme 2023 Types
1 | किसके माध्यम से | किसके लिए |
2 | केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, रक्षा मंत्रालय, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, भारत सरकार. | पूर्वसैनिकों/पूर्व तटरक्षक कर्मियों और उनकी विधवा पत्नी आश्रित बच्चों के लिए. |
3 | इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार। (कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड, गृह मंत्रालय, भारत सरकार) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स. | नक्सल/आतंकवादी हमलों में शहीद हुए राज्यों, संघ राज्यों के पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए. |
4 | RPF/RPSF रेल मंत्रालय RPF/RPSF के लिए पीएम स्कॉलरशिप स्कीम। | RPF/RPSF के लिए PM Scholarship स्कीम. |
KSB की Official Website से आप PM Scholarship स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप इसके लिए Offline आवेदन नहीं कर सकते हैं.
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग एवं रक्षा मंत्रालय एवं भारत सरकार ने मिलकर साल 2006-07 में देश के पूर्व सैनिकों/पूर्व तटरक्षक कर्मियों की विधवाओं पर आश्रित बच्चों की शिक्षा को पूरा करने
के लिए और जो उच्च तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा पूरा करवाने के लिए प्रोत्साहन के लिए यह प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना शुरू की थी.
योजना के तहत Scholarship पाने वाली लड़कियों और लड़कों की संख्या एक सामान है. हर साल PM Scholarship Scheme के तहत सभी छात्रों को 2750 रूपये की छात्रवृति दी जाती है.
PM Scholarship Scheme Benefits
इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृति 3000 रूपये के हिसाब से हर महीने दी जायेगी. और प्रोत्साहन राशि के रूप में लड़कों को मिलने वाली छात्रवृति 2500 रूपये होगी. जो की छात्रों को साल में मिलेगी
PM Scholarship आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता/मानदंड
1. PM Scholarship के तहत वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनका First Year में Admissions हुआ हो. लेकिन जिन छात्रों ने Lateral Entry और Integrates Course में प्रवेश लिया हो वो योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगे.
2. जो छात्र भूतपूर्व सैनिकों और पूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे हैं वो योग्य हैं.
3. आवेदक छात्र को Diploma/Graduate में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिला हों.
4. जो छात्र कॉलेज में दूसरे वर्ष से आगे के वर्षों की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों उनको योजना का लाभ नहीं मिल सकता. हालांकि जिन छात्रों का पहला खंड अकादमिक हो और दूसरा खंड व्यावसायिक रूप में हो वो आवेदन कर सकते हैं.
5. जो छात्र अर्धसैनिक कर्मियों और अन्य नागरिकों के बच्चे हैं, वो पात्र नहीं माने जायेंगे.
Eligibility Criteria for the Courses (PM Scholarship)
1.Master’s Degree Course वाले छात्र पात्र नहीं होंगे। MCA/MCA के कोर्स वाले छात्र पात्र होंगे.
2. उम्मीदवार छात्र सरकारी नियामक निकायों (government regulatory bodies) जैसे कि भारतीय चिकित्सा परिषद, UGC, और अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से B.Tech MBBS, BE,BDS, BBA, BCA, B.Pharma जैसे vocational course(व्यावसायिक कोर्स) कर रहे हों।
3. उम्मीदवारों को किसी भी Distance Education Course की आज्ञा नहीं है.
4. योजना के तहत दूसरे देशों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र योग्य नहीं होंगे.
5. योजना का लाभ केवल एक ही कोर्स के लिए ले सकते हैं.
PM Scholarship हेतु उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
वर्ग 1- किसी तरह की आतंकवादी या किसी गतिविधि में मारे गये भूतपूर्वक सैनिक/पूर्व तटरक्षक सेना कर्मियों के बच्चे और विधवायें.
वर्ग 2- आतंकवादी गतिविधियों में असमर्थ सैन्य और तट रक्षक सेवा में विकलांगता के साथ सेवा से बहार हुए भूतपूर्वक सैनिक और पूर्वतट रक्षकों के बच्चे.
वर्ग 3- सैन्य एवं तटरक्षक सेवा के दौरान या इसके कारण जिन भूतपूर्व सैनिकों और तटरक्षकों की मृत्यु हो गई हो. उनके बच्चे और विधवा पत्नियाँ.
वर्ग 4- सेना या तटरक्षक सेवा में विकलांग हो गए अयोग्य भूतपूर्व सैनिक एवं तटरक्षकों के बच्चे.
वर्ग 5- जिन भूतपूर्व सैनिकों और तटरक्षकों को वीरता पुरुस्कार प्राप्त हुआ हो, उनकी विधवा पत्नी और बच्चे.
कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड के तहत PM Scholarship
PM Scholarship Scheme के माध्यम से कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड, गृह मंत्रालय द्वारा असम राइफल्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जो कि आतंकवादी/नक्सली गतिविधि/हमलों में मारे गए हैं
उन सभी संघ राज्य और राज्यों की पुलिस कर्मियों के परिवार/विधवा पत्नी और बच्चों को सहायता दी जाती है.
योजना के अंतर्गत RPF/RPSF और रेल मंत्रालय के भूतपूर्व और सेवारत कर्मियों के विधवा आश्रित बच्चों को सहायता प्रदान की जायेगी.
जिसका उद्देश्य है कि यह छात्र अपनी तकनीकी शिक्षा और बाकी व्यावसायिक शिक्षा को बिना किसी समस्या और रुकावट के पूरा कर सकें.
कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड के तहत प्राप्त होने वाली पीएम स्कॉलरशिप का विवरण –
1 | Scholarship का नाम | अनुदाता | आवेदन समय सीमा | छात्रवृति की संख्या | छात्रवृति की प्राप्त होने वाली राशि |
2 | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के लिए पीएम स्कॉलरशिप | WARB, गृह मंत्रालय | September – October | Total 2000 | 3000 प्रतिमाह के आधार पर छात्राओं को और 2500 रूपये प्रतिमाह के आधार पर छात्रों को |
3 | आतंकवादी/नक्सलवादी हमले में मारे गए राज्यों और संघ राज्यों के पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए पीएम Scholarship | WARB, गृह मंत्रालय | September – October | सिर्फ 500 | 3000 प्रतिमाह के आधार पर छात्राओं को और 2500 रूपये प्रतिमाह के आधार पर छात्रों को |
4 | RPF/RPSF के लिए PM Scholarship | RPF/RPSF, रेल मंत्रालय | October | 150 | 3000 प्रतिमाह के आधार पर छात्राओं को और 2500 रूपये प्रतिमाह के आधार पर छात्रों को |
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं असम राइफल्स हेतु PM Scholarship
इस योजना को देश की केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिसके तहत की पुलिस बल और असम राइफल सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी.
इस छात्रवृति में केवल 2000 योग्य पात्रों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसमें से 1000 Scholarship पात्र लड़के होंगे और 1000 पात्र लड़कियाँ होंगी.
योजना के तहत मिलने वाली Scholarship की राशि लड़कों को 2500 रूपये प्रतिमाह और लड़कियों को 3000 रूपये प्रतिमाह के आधार पर मिलेगी.
मतलब की एक साल में छात्रा को 36 हजार रूपये तो एक पुरुष छात्र को 30 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे.
जो राज्य और संघ राज्यों के पुलिसकर्मी आतंवादी हमलों और नक्सली हमलों में शहीद हो गए हैं. उन सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान करवाया जाएगा.
जिसमे कि छात्रों को 3000 रूपये हर महीने और लड़कों को 2500 रूपये प्रति महीने के हिसाब से छात्रवृति प्रदान की जायेगी.
इस योजना के अंतर्गत 500 आवेदकों का आवेदन स्वीकार किया जायेगा. इसमें 250 लड़के और 250 लड़कियाँ होंगी.
RPF/RPSF के लिए PM Scholarship
इस योजना के तहत RPF व RPSF के छात्रों को PM Scholarship का लाभ प्रदान करवाया जाएगा. और योजना के तहत केवल 150 छात्रों को ही योजना का लाभ मिलेगा.
जिसमे की 75 आवेदक लड़कियाँ और 75 आवेदक लड़के होंगे. लेकिन इसमें भी छात्रों को 3000 रूपये के हिसाब से हर महीने छात्रवृति दि जायेगी लेकिन लड़कों को 2500 रूपये की ही Scholarship मिलेगी.
PM Scholarship 2022(ore competency)
PM Scholarship के लिए आवेदन हेतु योग्य पात्र कौन हैं, योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी योयता और क्या पात्रता होनी चाहिए. इसके बारे में सारी जानकारी यहाँ पर दी जा रही है.
Scholarship | पाठ्यक्रम पात्रता (Course Eligibility) |
WARB (ministry of home affairs) | नर्सिंग, एमएससी, BE, B.Tech, MBBS, BBA, BSC, MSC, Veterinary, जैसे कोर्स जो कि अखिल भारतीय शिक्षा परिषद, भारतीय चिकित्सा परिषद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राष्ट्रीय शिक्षा परिषद ऑडी, |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |