HomeCareerPost Office Franchise 2023 : पोस्ट...

Post Office Franchise 2023 : पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइज़ी कैसे खोलें, जाने पूरी जानकारी

SHARE

Post Office Franchise 2023 : Post Office भारत में सबसे भरोसेमंद सरकारी संस्थानों में से एक है देश के करोड़ों नागरिक जो की अपनी बचत के लिए Post Office पर भरोसा करते हैं.

Post Office लगभग पूरे देश में फैला हुआ हैं, लेकिन आज के समय में भी देश के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां Post Office की Connectivity उतनी अच्छी नहीं है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अपने Network का विस्तार करने के लिए Post Office ने कुछ समय पहले Franchise सेवा शुरू की है.

Postal Department के द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में डाक सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए India Post Franchisee Scheme की शुरूआत की गई है.

डाकघर की मांग को पूरा करने के लिए विभाग India Post Franchisee Scheme के द्वारा डाक सेवाएं प्रदान करता है

आप Post Office की Franchisee आसानी से ले सकते हैं, आप अगर Post Office Franchisee लेते हैं तो आप इसकी सहायता से आसानी से अपने इलाके में Post Office की सुविधा मुहैया करा सकते हैं.

Post Office Franchise योजना से जुडी पूरी जानकारी जैसे _ India Post Franchise कितने प्रकार की होती है, पात्रता, Franchise के लिए किता पैसा लगता है, आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि

जैसी पूरी जानकारी विस्तार से नीचे दी गयी है इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

Post Office Franchise कितने प्रकार के होते हैं ?

हर शहर में डाक सेवाएं शुरू करने के उद्देश्य से जो दो प्रकार की Franchise दी जाएगी. इन दोनों प्रकार के Franchise को लेने के लिए Postal Department द्वारा अलग-अलग नियम और Qualification निर्धारित की गई है.

  • जिन क्षेत्रों में डाक सेवाओं की मांग है, लेकिन Post Office खोला नहीं जा सकता है. वहां Franchise Outlet के द्वारा से Counter सुविधाएं शुरू करने का विचार है .
  • दूसरा विचार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में Postal Agents के द्वारा डाक टिकट और Stationery की बिक्री से संबंधित है.

Post Office Franchise का काम

Post Office सार्वजनिक सुविधा और एक खुदरा विक्रेता है, जो मेल सेवाएं देता है. जैसे पत्र और पार्सल स्वीकार करना.

Post Office Box देना और Stamps, Packaging और Stationery बेचना. डाकघर अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करती है, जो देश के अनुसार भिन्न होती है.

सरकारी Form देना करना और स्वीकार करना (जैसे पासपोर्ट आवेदन) और सरकारी सेवाएं और शुल्क को संसाधित करना शामिल है. Post Office के मुख्य प्रशासक को “Post Master” कहते है.

  • Money Order लेना व देना,
  • Speed Post Booking
  • Booking of Registered Post,
  • Stamps और Stationery का सामान बेचना,
  • Postal जीवन बीमा करना,
  • लोगों को बीमा के तहत उनका भुगतान करना और अन्य सेवाएं देना,
  • Bill, Tax, Fine इत्यादि से जुड़े काम करना जो उस विभाग से संबंधित है,
  • सरकार की योजनाएं जो Post Office से जुड़ी हुई है उनका क्रियान्वयन करना,
  • जो भी योजना Post Office या सरकार के द्वारा जारी की जाती है उसका काम करना इत्यादि.

Post Office Franchise 2023 के लिए पात्रता

  • आवेदक (Applicant) भारत के मूल नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक (Applicant) का आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिएं.
  • आवेदक (Applicant) की किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड से कम से कम 8th पास होना जरूरी हैं.
  • आपके क्षेत्र में कोई दूसरा Post Office नहीं होनी चाहिए.
  • अगर कोई संस्था/ संगठन (जैसे – College, Polytechnic, University, Professional College आदि) भी Post Office की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन (Application) कर सकते हैं.

Post Office Franchise 2023 लेने के लिए कितना पैसा लगता है ?

केवल 5000/- रूपये दे कर आप इस काम को शुरू कर सकते हैं.

Post Office Franchise 2023 Age Limit

आवेदक (Applicant) का आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Post Office Franchise 2023 Educational Qualification

आवेदक (Applicant) की किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड से कम से कम 8th पास होना जरूरी है.

Post Office Franchise 2023 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • 8वीं का मार्कशीट (8th Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • Rent Agreement
  • Bank Account
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Post Office Franchise 2023 आवेदन कैसे करें ?

आप भी अगर Post Office की Franchise लेने के लिए आवेदन (Application) करना चाहते हैं, Online और Offline दोनों हीं माध्यम से आवेदन (Application) कर सकते हैं.

How To Apply Online Post Office Franchise 2023

Post Office की Franchise लेने के लिए Online आवेदन (Application) कैसे कर सकते हैं इस पूरी जानकारी नीचे Step by Step दी गयी है.

  • Post Office Franchise के लिए आवेदन (Application) करने के लिए Official Website पर जाना होगा
  • Official Website का Link नीचे दिया गया है.
  • अब आपको दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा और उसके बाद आपको आखिर में Click here दिखाई देगा, जो हल्के लाल रंग का होगा उस पर Click करना है.

  • दिए गए लिंक पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें दोनों प्रकार की Franchise Model विस्तार रूप से दिया गया होगा.
  • इन दोनों को सावधानी से पढ़ना है और इसमें पहला Model Franchise Outlet खोलने का होगा और दूसरा Postal Agent बनने का है.
  • आपको दोनों में से जिस किसी में भी आवेदन करना है उस Form का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है.
  • अब इस आवेदन Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है.
  • अब Form को भरने के बाद अपने शहर या गांव के किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर जमा करना है.

  • ऊपर की गयी सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ ₹ 5000 भी जमा करना होगा.
  • जमा हो जाने के 14 दिन तक का समय लिया जाता है अगर आपको यह Franchise देने के लिए चुन लिया जाएगा आपको सूचित किया जाएगा.
  • अगर किसी भी कारणवश आपको Franchise के लिए नहीं चुना जाता तो फिर आपकी राशि लौटा दी जाएगी.

Post Office Franchise 2023 : Important Links

For Form DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.