Post Office Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट ऑफिस में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का मिला शानदार मौका है।
भारतीय डाक विभाग ने Postal Assistant, Sorting Assistant, Postman, Mail Guard and Multi Tasking Staff के
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैम
इस Vacancy के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 November 2022 है.
Candidates की Provisional List 6 December तक जारी की जाएगी। यह भर्ती गुजरात सर्किल के लिए है.
भारतीय डाक भर्ती 2022 से भरे जाने हैं ये पद
- Postal Assistant/Sorting Assistant: 71 Posts
- Postman/Mail Guard – 56 Posts
- Multi Tasking Staff – 61 Posts
Education Qualification
- Postal Assistant / Sorting Assistant के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही 60 दिन का Basic Computer किourse किया होना चाहिए।
- Postman/Mail Guard के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही Gujarati Language की जानकारी जरूरी है। Gujarati भाषा में 10वीं तक एक Subject के रूप में पढ़ाई की होनी चाहिए।
- multi Tasking Staff के पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
- Gujarati Language 10वीं कक्षा तक एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ी होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी गई है।
MTS पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Salary
- Postal Assistant/Sorting Assistant को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक
- Postman/mail guard को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक
- Multi Tasking staff को 18 हजार रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक
आवेदन शुल्क
post Office Recruitment के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला, Transgender, SC, ST, PWBD और भूतपूर्व सैनिक को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |