Punjab National Bank: पंजाब नैशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है।
इसके अनुसार Punjab National Bank (PNB) के कई ग्राहकों के खाते 12 दिसंबर से बंद हो जाएंगे.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके बाद वे किसी तरह का लेन-देन (Transaction) नहीं कर पाएंगे. पंजाब नेशनल बैंक के वे ग्राहक (Customers)
जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी (KYC) नहीं कराया है वह बैंक जाकर तुरंत अपना केवाईसी करा ले।
बैंक जाकर करवा सकते हैं KYC:
इसके लिए सबसे पहले आप उस बैंक की ब्रांच (Bank Branch) में जाइए जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) हैं।
वहां जाकर संबंधित डेस्क से केवाईसी फॉर्म (KYC Form) लीजिये और उस फॉर्म को भरने के बाद और उसमें सभी जरूरी कागजात (Required Documents)
अटैच करने के बाद जमा कर दीजिये और केवाईसी फॉर्म (KYC Form) जमा होने के 3 दिन के अंदर आपका KYC अपडेट हो जाता है।
घर बैठे ऐसे करें KYC:
- – अगर आप घर बैठे अपना KYC करना चाहते हैं तब भी कर सकते हैं
- – इसके लिए आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट बैंंक को E-Mail कर सकते हैं
- – आप आधार (Aadhar) के जरिये मोबाइल पर OTP मंगाकर भी KYC पूरी कर सकते है
- – कई बैंक नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिये भी KYC की सुविधा देते है
- – अगर आपका भी बैंक यह सुविधा दे रहा और आप Net Banking करते हैं तो घर बैठे आसानी से KYC पूरी कर सकते है