PVC Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेजों (Documents) में से एक हैं और यह सभी के पास होना अनिवार्य (Compulsory) हैं।
यदि आपने भी अभी तक अपना Aadhar Card नहीं बनवाया है तो किसी नामांकन केंद्र (Enrollment Center) में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके अलावा अभी PVC Aadhar Card काफी चलन में भी हैं तो आप इसको Online Order कर सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये ही खर्च करने हैं।
आप कुछ आसान Steps को फॉलो करके Online PVC Aadhar Card ऑर्डर कर सकते हैं और उसके बाद यह पीवीसी आधार कार्ड
आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
मतलब ये की आप जितने लोगों के लिए PVC Aadhar Card मंगवाना है तो उसके लिए प्रति PVC आधार कार्ड के लिए 50 रुपये का
Payment करना होगा और फिर Aadhar card आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा.
कैसे मंगाए ऑनलाइन PVC आधार कार्ड:
अगर आप भी ऑनलाइन PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर के मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान Steps को फॉलो करे.
Step 1- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://uidai.gov.in पर जाना होगा.
Step 2- अब आपको यहाँ पर ‘Order Aadhaar PVC Card’ के Option पर क्लिक करना होगा,
यहाँ आपको अपना 12 अंकों का विशिष्ट आधार नंबर (Unique Aadhar Number) या 28 अंकों का नामांकन नंबर (Enrollment Number) दर्ज करना होगा.
Step 3- इसके बाद आपको Security Code दर्ज करना होगा और फिर चेक ☑️ बॉक्स पर क्लिक करें.
If You Do not have a Registered Mobile number, तो कृपया बॉक्स में चेक करें.
Step 4-अब आप यहाँ Non Registered / Alternative Mobile Number दर्ज कर सकते हैं और फिर Send OTP पर क्लिक करें.
Step 5- अब आगे Terms and Conditions के सामने चेक बॉक्स ☑️ पर क्लिक करें.
Step 6- OTP वेरिफिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको ‘Submit’ के ऑप्शन पर Click करना होगा.
Step 7- अब आगे आपको ‘Make Payment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
आप यहां Payment Gateway पेज पर Credit Card / Debit Card, Net Banking और UPI जैसे Payment Options के साथ 50 रुपये का भुगतान कर सकते हैं.
पेमेंट पूरा होने के बाद, एक Digital Signature के साथ एक रसीद (Recipt) तैयार की जाएगी जिसे आप PDF Format में डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा Order करने वाले लोगों को SMS के माध्यम से Service Request Number भी प्राप्त होगा जिसे आप Track कर पाएंगे.
इस तरह कुछ दिन बाद डाक (Post Office) द्वारा आपको सिर्फ 50 रुपये में यह PVC आधार कार्ड घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगा.
अब मन में अगर आपके भी यह सवाल है कि आखिर PVC Aadhar Card कैसा होता है, तो आपको बता दें जैसा प्लास्टिक का ATM Card बना होता है या PAN Card होता है,
उसी तरह का PVC आधार कार्ड होता हैं, जिस वजह से ना तो इसके खराब होने का डर रहता है और न ही टूटने का.इसके अलावा ये कई Security Features से लैस होता हैं.