Best Career Option: आपने अपने पसंदीदा कलाकारों को Movies, TV Serials and Web Series में Raw Agent का किरदार निभाते हुए देखा होगा।
Raw Agent के किरदार में उनके शानदार अभिनय ने युवाओं का ध्यान इस ओर काफी आकर्षित किया है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके बाद से इस Profile में युवाओं की दिलचस्पी बढ़ी है। Raw में काम करना आसान नहीं है।
अब ये तो सभी जानते हैं कि यह काफी Challenging Job है।बावजूद इसके अगर आपमें देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है
और साथ Raw Join करना चाहते हैं, तो यहां जानें इसमें Career कैसे बनाए।
जानें क्या है RAW
दरअसल, Raw हमारे देश का एक बड़ा खुफिया तंत्र है। जो देश की Security को पुख्ता रखने के लिए एक विंग तैयार की गई,
इसे ही रॉ यानि कि Research and Analysis Wing कहा जाता है। इनमें नियुक्त होने वाले Candidates Raw Agents कहलाते हैं,
जो अलर्टनेस के साथ खुफिया तौर-तरीके से देश के खिलाफ हो रही हर Terrorist Activity पर नजर बनाए रखते हैं।
ताकि देश को कोई खतरा तो नहीं है और अगर है तो उससे देश कैसे सुरक्षित रखा जाए।
जानें होती हैं Raw Agent की खूबियां
Agents of the Intelligence Department का काम अपने देश के साथ ही दूसरे देशों से जुड़ी सुरक्षा की जानकारी भी इकट्ठा करनी होती है।
Raw Agent के लिए Civil Services or Police Departments से ऐसे चुनिंदा लोगों को चुना जाता है,
जो Physically and Mentally Very Strong and Active होते हैं। इनका Presence of Mind भी काफी शार्प होता है।
Raw Agent को देश की सुरक्षा के लिए केंद्रीय खुफिया अधिकारी, IPS Officer, CID Officer के रूप में काम करना होता है।
इनके घरवालों, दोस्तों और परिचितों को भी नहीं पता होता कि वह Raw Agent हैं।
जरूरी हैं ये Skills
Raw Agent बनने के लिए आप में Extraordinary Skills होना चाहिए, जैसे Computer Hacking, कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान आदि।
Salary
Raw Join करने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त University Graduate or Post Graduate होना जरूरी है।
इसके लिए आप SSC, IPS आदि की तैयारी करें तो बेहतर होगा। वहीं, सैलरी की बात करें तो According to Media Reports इन्हें लाखों रुपये महीना सैलरी मिलती है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |