HomeIndiaHome Remedies : अपनाये ये 7...

Home Remedies : अपनाये ये 7 घरेलू उपाय, जिससे जल्द खत्म होगी चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे दानें, जाने तरीका?

SHARE

Skin Care: माथे पर बहुत से कारणों से Acne हो सकते हैं। सफाई का ध्यान ना रखने, हार्मोंस में बदलाव होने या तनाव लेने

जैसे कारणों के वजह से माथे पर छोटे-छोटे दाने (Forehead Bumps) पड़ जाते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

माथे पर होने वाले ये दाने त्वचा की ऊपरी परत के ठीक नीचे होते हैं जो Blocked हो जाते हैं और उभरे हुए नजर आने लगते है।

ये चेहरे की सुंदरता को छीन लेते हैं जिस कारण से लोग जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई असरदार तरीका की जानकारी नहीं होता। 

आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में बेहद ही सहायक हैं।

Home Remedies For Forehead Bumps

  1. माथे पर एलोवेरा का तेल (Aloe Vera Oil) लगाने से आपको अधिक फायदा मिल सकता है।
  2. Tea Tree Oil की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और रूई की मदद से माथे पर लगाएं.
  3. Lemon Juiceकी कुछ बूंदें सीधा माथे के दानों पर लगाएं और 5 मिनट रखने के बाद धो लें। इससे थोड़ी जलन होगी लेकिन माथे के दबे हुए दानों से आपको निजात मिल जाएगी।
  4. खरबूजे के एक टुकड़े को रात में सोने से पहले माथे पर मलें और सुबह उठकर पानी से धो लें। इससे आपके दाने भी दूर होंगे और साथ ही त्वचा भी मुलायम हो जाएगी।
  5. Besan and Almond Powder की बराबर मात्रा लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
  6. इस Paste को 15 मिनट माथे पर लगाने के बाद धो लें। इससे आपके दाने कम हो जाएंगे.
  7. Aloe vera Gel में कुछ बूंदे Tea Tree Oil की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं।
  8. इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है। यह आपको रोजाना तब तक इस्तेमाल करें जबतक कि दाने खत्म ना हो जाएं।
  9. चेहरे को Scrub की मदद से हफ्ते में एक बार Exfoliate करें।आप कॉफी से भी स्क्रब कर सकते है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.