HomeBusinessRailway Business Ideas: रेलवे के साथ...

Railway Business Ideas: रेलवे के साथ जुड़ कर बने बुकिंग एजेंट, यहां करे आवेदन..

SHARE

Railway Business Ideas: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल (Railway Division) में 28 स्टेशनों पर बेरोजगार युवकों को Ticket Booking के लिए बहाल किया जाएगा.

रेलवे ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मंडल के 28 स्टेशनों पर Commision Basis पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) का चयन किया जाएगा.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

चयनित अभ्यर्थियों (Selected candidates) को रेलवे डिवीजन के चिन्हित स्टेशनों पर साधारण टिकट काटने का अधिकार दिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, रेल मंडल (Railway Division) के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, जनकपुर रोड, जनकपुर, नरकटियागंज,दौरम मधेपुरा, सुपौल,

झंझारपुर, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, सगौली, बगहा, बैरगनिया, लहेरियासराय, हरीनगर, बनमनखी, सकरी, मुरलीगंज, पूर्णिया कोर्ट, हसनपुर रोड एवं मोतीपुर स्टेशन के लिए JTBS (Jan Sadaharan Booking Ticket Sevak) का चयन (Selection) किया जाएगा.

विदित हो Railway Ticket Counter पर निजी लोगों को भी विभिन्न कार्यों (Various works) के लिए चयन की प्रक्रिया कर रही है.

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

इससे पूर्व भी रेल मंडल (Railway division) के दर्जनों स्टेशनों के Ticket Counter पर Station Ticket booking Agent की बहाली की प्रक्रिया पूरा कर चुका है..

कार्य अवधि मात्र 3 सालो की होगी:

रेलवे डिवीजन में JTBS (Jan Sadharan Booking Sevak) चयनित अभ्यर्थियों (Selected Candidates) की कार्यकाल की अवधि मात्र 3 सालों की ही होगी.

इस दौरान Station पर प्रति यात्री काटे गए टिकट के अनुसार JTBS को Commision के रूप में राशि का भुगतान किया जाएगा.

काउंटर पर इनका कार्य संतोषजनक न होने पर इन्हें समय से पहले भी हटाया जा सकता है.

5 जुलाई तक लिया जायेगा आवेदन:

रेल मंडल के चयनित 28 स्टेशनों पर JTBS के चयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) शुरू कर दी गयी है.

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

वही आवेदन प्रपत्र (Application Form) के लिए 500 रुपए प्रति अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है.

बताया जाता है कि 5 जुलाई तक अभ्यर्थी पंजीकृत (Registered candidates) साधारण पोस्ट, कोरियर अथवा स्वयं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (Divisional Railway Manager) समस्तीपुर में जमा कर सकते हैं.

अधिसूचना डाउनलोड करेClick Here
आधिकारिक वेबसाइट:Click Here

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.