Train Ticket Refund Process : लोगों का आक्रोश शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. Agneepath Bharti Yojana के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण सोमवार को 500 से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी गई.
जिससे रेल परिचालन (Rail Operations) फिर से बाधित हुआ . रेलवे ने एक बयान में बताया कि 539 ट्रेन प्रभावित हुईं, 529 ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिनमें 181 Mail/Express Train और 348 यात्री ट्रेन (Passenger Train) शामिल हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके अलावा रेलवे ने चार Mail/Express Train आंशिक रूप से भी रद्द कर दिया है।
मिलेगा रिफंड : Train Ticket Refund Process
ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों (Passengers) को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ट्रेन रद्द होने की वजह से अब यात्रियों को Indian Railways की ओर से रिफंड भी मिलेगा।
वहीं यात्रियों को ये रिफंड क्लेम करना होगा. आइए जानते हैं की आखिर यात्री Refund के लिए कैसे Claim कर सकते है।
क्या खाते में अपने आप आ जाएंगे पैसे?
अगर आपने टिकट Online Booking से खरीदी थी तो आपको इसके रिफंड के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
आपको उस टिकट का रिफंड अपने आप मिल जाएगा. ऐसे में आपको TDR (Ticket deposit recipt ) दाखिल करने की जरूरत नहीं है. पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।
इन यात्रियों को TDR फाइल करने की जरूरत :
अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है या फिर किसी वजह से ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको Train Ticket के पैसे का रिफंड आसानी से मिल जाएगा।
हालांकि जिन लोगो ने Railway Ticket Counter से टिकट खरीदा है, उनको पैसे Refund लेने के लिए TDR दाखिल करना होगा।
TDR फाइल करने की प्रक्रिया:
- आप सबसे पहले इस लिंक पे क्लिक करें https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf
- इस लिंक पे क्लिक करने के बाद अपना PNR Number, Train Number, Captcha Code डालें, फिर Rules पे क्लिक करें
- फॉर्म फिल करते समय आपके द्वारा दिए गए नंबर पे एक OTP आएगा, नीचे लिखें
- आगे आपको PNR की पूरी डिटेल्स दिखाई देगी, Refund पे क्लिक करे
- एक कन्फर्मेशन का संदेश दिखाई देगा
- आखिर में आपको Bank Details देने के बाद आपको पैसे वापस मिल जायेंगे