Railway Business Ideas: बिहार के समस्तीपुर Railway Division में 28 स्टेशनों पर बेरोजगार (Unemployed) युवकों को Ticket Booking के लिए बहाल किया जाएगा.
रेलवे ने इसकी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. मंडल के 28 स्टेशनों पर Commison Basis पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) का चयन किया जाएगा.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
चुने हुए अभ्यर्थियों (Candidates) को रेल मंडल (Railway Division) के चिन्हित स्टेशनों पर साधारण टिकट काटने का अधिकार दिया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, Railway Division के जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज,जनकपुर रोड, दौरम मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रुसेरा ,दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी,बैरगनिया, लहेरियासराय, हरीनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड एवं मोतीपुर के लिए JTBS का चयन किया जाएगा.
विदित हो Railway Ticket Counter पर निजी लोगों को भी विभिन्न कार्यों (Various Works) के लिए चयन की प्रक्रिया कर रही है.
इससे पहले भी मंडल के दर्जनों स्टेशनों के Ticket Counter पर स्टेशन टिकट Booking Agent की बहाली की प्रक्रिया पूरा कर चुका है.
कार्य अवधि मात्र 3 सालों की होगी:
रेलवे डिविजन में जेटीबीएस के चयनित अभ्यर्थियों (Candidates) की कार्यकाल की अवधि मात्र 3 वर्षों की ही होगी.
इस दौरान Station पर प्रति यात्री काटे गए Ticket के अनुसार JTBS को कमीशन के रूप में राशि का भुगतान (Payment) किया जाएगा.
Counter पर इनका कार्य संतोषजनक (Satisfactory) नहीं रहने पर इन्हें समय से पहले हटाया भी जा सकता है.
5 जुलाई तक लिया जाएगा आवेदन:
मंडल के चुने हुए 28 स्टेशनों पर JTBS के चयन के लिए आवेदन (Application) की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
वही आवेदन प्रपत्र (Application Form) के लिए 500 रुपए प्रति अभ्यर्थियों (Candidate) के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. बताया जाता है कि 5 July तक अभ्यर्थी Registered, Simple Post, Courier अथवा स्वयं Divisional Railway Manager (वाणिज्य) समस्तीपुर कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
Important Link
अधिसूचना डाउनलोड करें | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |